
जयपुर। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र में मंगलवार को हरियाणा पुलिस से घिरा देखकर एक ‘इनामी गैंगस्टर’ ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। ASP पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि हरियाणा पुलिस की विशेष टीम ने एक सूचना के आधार पर चरखी दादरी के कल्याण गांव निवासी बदमाश संजय ऊर्फ भेड़िया को पकड़ने के लिए सिंघाना के मेहराणा में दबिश दी थी। पुलिस से खुद को घिरा देखकर बदमाश संजय खेतों में भागने लगा और बचने के लिए उसने हवाई फायर किए, लेकिन चारों तरफ से घिरने पर उसने खुद को ही गोली मार ली। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि बदमाश लूट, अपहरण सहित अन्य कई मामलों में वांछित था। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया गया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आज की अन्य खबरें…
छिंदवाड़ा में 50 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। तहसील कार्यालय में पटवारी को 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम रोहित मालवीय है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
दिल्ली में इनकम टैक्स की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति की मौत; 7 का रेस्क्यू किया
नई दिल्ली। दिल्ली में ITO इलाके में इनकम टैक्स सीआर बिल्डिंग में मंगलवार को आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात लोगों का रेस्क्यू किया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि जिस वक्त इनकम टैक्स की बिल्डिंग में आग लगी, उस वक्त वहां पर काफी लोग मौजूद थे जो आग की वजह से वो अंदर फंस गए थे। दमकल विभाग ने धीरे- धीरे करके बिल्डिंग में फंसे लोगों को खिड़कियों से बाहर निकाला। फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
#दिल्ली : #इनकम_टैक्स की बिल्डिंग में लगी भीषण #आग, दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर मौजूद, खिड़कियों से निकाले गए कर्मचारी, देखें #VIDEO #Delhi @incometaxdelhi #BuildingFire @DelhiPolice #PeoplesUpdate pic.twitter.com/iNMjvBZbKf
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) May 14, 2024
गाजा के रफह शहर में भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी की मौत, UN के लिए काम कर रहे थे

संयुक्त राष्ट्र। गाजा के रफह शहर में हमले की चपेट में आने से संयुक्त राष्ट्र के लिए काम करने वाले रिटायर्ड भारतीय कर्नल की मौत हो गई। 7 अक्टूबर को इजराइल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद संयुक्त राष्ट्र के किसी अंतरराष्ट्रीय कर्मी की मौत का यह पहला मामला बताया जा रहा है। साल 2022 में भारतीय सेना से समय पूर्व रिटायर्ड लेने वाले कर्नल वैभव अनिल काले दो महीने पहले संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा एवं संरक्षा विभाग (डीएसएस) में सुरक्षा समन्वय अधिकारी नियुक्त किए गए थे। उन्होंने भारतीय सेना में 11 जम्मू-कश्मीर राइफल्स में सेवाएं दी थीं। संयुक्त राष्ट्र के वाहन में रफह स्थित यूरोपियन अस्पताल जाते समय हुई इस घटना में डीएसएस का एक अन्य कर्मचारी घायल हो गया। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा एवं सुरक्षा विभाग (डीएसएस) के एक कर्मचारी की मौत और एक अन्य डीएसएस कर्मचारी के घायल होने पर गहरा दुख जताया।
गुतारेस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि गाजा में संयुक्त राष्ट्र के वाहन पर हमला किया गया, ‘हमारे एक सहयोगी की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।’ उन्होंने कहा कि गाजा में संयुक्त राष्ट्र के 190 से ज्यादा कर्मचारियों की मौत हुई है।
Today a @UN vehicle was struck in Gaza, killing one of our colleagues & injuring another.
More than 190 UN staff have been killed in Gaza.
Humanitarian workers must be protected.
I condemn all attacks on UN personnel and reiterate my urgent appeal for an immediate humanitarian…— António Guterres (@antonioguterres) May 13, 2024
अफगानिस्तान में मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ से करीब 40 हजार बच्चे बेघर
काबुल। उत्तरी अफगानिस्तान के बगलान प्रांत और अन्य क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ आने से करीब 40 हजार बच्चे बेघर हो गए। ग्लोबल चैरिटी सेव द चिल्ड्रन ने सोमवार को यह जानकारी दी। अफगानिस्तान में चैरिटी के कंट्री डायरेक्टर अरशद मलिक ने कहा- बच्चे सहमे हुए हैं, कई ने अपना सब कुछ खो दिया है। न केवल उनका घर और स्कूल परिसर क्षतिग्रस्त हुआ, बल्कि वो भी जगह नष्ट हो गई, जहां वे खेलते थे। उन्होंने अपने आसपास उन सभी को भी खो दिया है, जिनसे वे परिचित थे। अब उनकी दिनचर्या पहले जैसी नहीं रही।
विश्व खाद्य कार्यक्रम के अफगानिस्तान कार्यालय और स्थानीय अफगान अधिकारियों के अनुसार बाढ़ के कहर से बगलान, तखर, बदख्शां और घोर सहित अन्य प्रांतों के 330 से अधिक लोग मारे गए। वैश्विक संगठनों और अफगान के अधिकारियों ने बाढ़ से पनपने वाली बीमारी से बच्चों के संक्रमित होने की चेतावनी दी और साथ ही कहा कि इस आपदा से मृतकों की संख्या भी बढ़ सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कल कहा कि, बाढ़ से पनपने वाली बीमारियों से बचाव के लिये बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आठ आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमें भेजी गयी हैं। गौरतलब है कि अफगानिस्तान के बगलान, तखर, बदख्शां और घोर प्रांतों के प्रमुख हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश होने से अचानक आयी बाढ़ ने तबाही मचाई है।