नई दिल्ली। आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले ओडिशा के सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) को बड़ा झटका लगा है। कटक के सांसद और बीजद के संस्थापक सदस्यों में से एक भर्तृहरि महताब और पूर्व सांसद सिद्धांत महापात्रा के साथ ही पद्मश्री से सम्मानित संथाली लेखिका दमयंती बेसरा गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, महासचिव विनोद तावड़े, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा और पार्टी की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल की मौजूदगी में तीनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा नेताओं ने तीनों के पार्टी में शामिल होने का स्वागत किया और इसे ओडिशा में ‘परिवर्तन’ का संकेत करार दिया।
प्रधान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा- ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत, विकसित ओडिशा, पूर्वोदय और सबका साथ-सबका विकास की संकल्पना से प्रेरित होकर भाजपा परिवार में शामिल होने का इन तीनों गणमान्य व्यक्तियों का निर्णय अभिनंदनीय है। ओड़िशा में इस बार परिवर्तन तय है। जमीन से जुड़े ऐसे अनुभवी और प्रतिष्ठित लोगों के भाजपा से जुड़ने से ओडिशा में परिवर्तन के संकल्प को और अधिक मज़बूती मिलेगी।” कटक लोकसभा क्षेत्र से छह बार सांसद रहे माहताब ने 22 मार्च को बीजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें बीजद में स्वतंत्र रूप से काम करने का पर्याप्त मौका नहीं मिला। तभी से उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें थीं। उनके इस्तीफा देने के कुछ ही दिन बाद बीजद ने लोकसभा चुनाव के लिए महताब का टिकट काट दिया था।
आज की अन्य खबरें…
उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के सामने रेस्टोरेंट में लगी आग, अफरा-तफरी मची; देखें VIDEO
उज्जैन। उज्जैन स्थित महाकालेश्वर के मंदिर के सामने बने सत्यम सुंदरम रेस्टोरेंट में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। आगजनी के बाद अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि किचन में लगी चिमनी की समस्या के कारण रेस्टोरेंट में आग लगी थी। जिससे रेस्टोरेंट के कमरों में धुआं हो गया। धुआं उठता देख लोगों ने आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
#उज्जैन : महाकाल मंदिर के पास स्थित होटल सत्यम में लगी भीषण #आग, फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने का कर रहीं प्रयास, होटल और रेस्टोरेंट से सभी लोगों को निकाला सुरक्षित बाहर, देखें #VIDEO #Ujjain #Fire #MahakalTemple #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Xu7CvMUhqy
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 28, 2024