
बरगी डैम (रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना) के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के बाद आज 15 अगस्त को 21 में से 13 गेट खोल दिए गए हैं। पहले 13 गेट एक साथ खोले जाने का निर्णय लिया गया था। हालांकि, पानी की तेज आवक के चलते 4 गेट समय से पहले ही खोल दिए गए। वहीं दोपहर 3 बजे डैम प्रबंधन द्वारा 9 गेटों को खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई। बता दें कि जल स्तर नियंत्रित करने के लिए डैम प्रबंधन ने ये फैसला लिया है।
बरगी के गेट खुलने से नर्मदा में आता है उफान
जबलपुर में स्थित बरगी डैम नर्मदा नदी पर बने बड़े डैमों में गिना जाता है। 426.76 मीटर के अधिकतम जलस्तर वाले इस डैम में 21 गेट बने हैं। इसके आधे गेट खुलने पर ही नर्मदा नदी उफान पर आ जाती है और पूरे मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया जाता है। फिलहाल बांध से 1 लाख 6 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

बांध में प्रति सेकंड आ रहा इतना पानी
बांध के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने बताया कि 15 अगस्त की सुबह 7 बजे बरगी बांध का जल स्तर 420.90 मीटर पहुंच गया था। बांध में सुबह लगभग 3700 घन मीटर प्रति सेकंड पानी की आवक हो रही थी। बांध का अधिकतम जलस्तर 422.76 मीटर है और इसे 421 मीटर के अंदर रखा जाना है। इसलिए बांध के 13 गेटों को 1.60 मीटर औसत उंचाई तक खोला गया है। इससे कुछ ही घंटों में नर्मदा के घाटों पर पानी का लेवल 20 से 25 फीट तक बढ़ जाएगा।
गायब होने लगा धुआंधार वॉटरफॉल
पिछले दो दिनों से जबलपुर में हो रही लगातार बारिश से नर्मदा का जलस्तर वैसे ही बढ़ा हुआ है। वहीं अब बरगी बांध के गेट खुलने से जलस्तर और तेजी से बढ़ेगा। इससे भेड़ाघाट स्थित विश्व प्रसिद्ध धुआंधार वॉटर फॉल कुछ समय के लिए गायब हो जाएगा।
प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
बांध के 13 गेटों से 1 लाख 6 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिसे देखते हुए कार्यपालन यंत्री ने निचले क्षेत्र एवं नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्र के निवासियों से घाटों से पर्याप्त दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया है। प्रशासन ने भी इसे लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद ग्वारीघाट, तिलवारा घाट, भेड़ाघाट समेत अन्य घाटों से लोगों को दूर किया जा रहा है।
पिछले साल इस तारीख को खोले गए थे गेट
पिछले वर्ष धीमी गति से हो रही बारिश के चलते डैम के गेट 17 सितंबर को खाेले गए थे। उस वक्त 21 स्पिल-वे गेटों में से 7 को आधा-आधा मीटर की ऊंचाई तक खोल दिया गया था। गेटों से 19 हजार 282 क्यूसेक पानी की निकासी की गई थी।
डैम पर उमड़ी भारी भीड़
बता दें कि पिछले 3-4 दिनों से बरगी के कैचमेंट एरिया में हो रही भारी बारिश की वजह से बांध का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ा है। इसी वजह से बांध प्रबंधन द्वारा इसके गेट खोलने का फैसला लिया गया है। वहीं स्वतंत्रता दिवस व छुट्टी का दिन होने से डैम का ये अद्भुत नजारा देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी।
यह भी पढ़ें : जब पिछले साल खोले गए थे बरगी बांध के गेट