ताजा खबरराष्ट्रीय

झारखंड में ऑटो-रिक्शा पर लाइट का खंभा गिरने से दो लोगों की मौत, पांच घायल

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के पास मंगलवार को एक ऑटो-रिक्शा पर लाइट वाला खंभा गिर गया, जिससे उसमें सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना रांची से लगभग 18 किलोमीटर दूर नगरी थाना क्षेत्र के एक टोल प्लाजा के पास हुई। नगरी थाने के प्रभारी अभिषेक राय ने कहा कि एक ‘हाई मास्ट लाइटिंग टावर’ अचानक उखड़कर सड़क पर खड़े ऑटो-रिक्शा पर गिर गया, जिसमें लगभग आठ यात्री सवार थे। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि टावर संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के कारण गिरा, क्योंकि यह उचित तरीके से नहीं लगाया गया था।

आज की अन्य खबरें…

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल रोधी अभियान के दौरान IED ब्लास्ट, तीन जवान घायल

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए देशी संवर्धित विस्फोटक (आईईडी) में विस्फोट से दो जवान घायल हो गए, जबकि ‘स्पाइक ट्रैप’ पर अनजाने में पैर रखने से एक अन्य जवान घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों घटनाएं बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में उस समय हुईं, जब सुरक्षा बलों के एक संयुक्त दल को नक्सल रोधी अभियान पर भेजा गया था। अधिकारियों ने बताया कि अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान शामिल थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दो जवान अनजाने में आईईडी के संपर्क में आ गए, जिससे विस्फोट हो गया और वे घायल हो गए। तीनों जवानों का प्राथमिक उपचार किया गया और बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें रायपुर ले जाया गया।

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में दो ट्रक की भिड़ंत के बाद लगी आग, तीन लोग जिंदा जले

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में दो ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत के बाद आग लगने से तीन लोग जिंदा जल गए और इतने ही लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना सोमवार रात कानपुर-सागर राजमार्ग पर छिरका गांव के निकट हुई जब कबरई से गिट्टी लेकर जा रहा एक ट्रक, सामने से आ रहे अन्य ट्रक से टकरा गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी विनीता पहल ने बताया कि टक्कर के कारण दोनों ट्रक में आग लग गई जिससे तीन लोग जिंदा जल गए। तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान पंकज गौतम (30), कपिल (24) और कुंवर राजपूत (22) के रूप में हुई है। घटना के बाद राजमार्ग पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button