बॉलीवुडमनोरंजन

Box Office पर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की धूम, बायकॉट ट्रेंड के बाद भी… वर्ल्डवाइड कमाई में किया 300 करोड़ का धमाका

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मसत्र’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती नजर आ रही है। फिल्म के खिलाफ बायकॉट ट्रेंड चलने के बाद भी ये शानदार कलेक्शन दर्ज कर रही है। फिल्म को दुनिया भर में रिलीज करने वाले स्टार स्टूडियोज के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते ही दुनिया भर में कमाई का आंकड़ा 300 करोड़ रुपए पार कर लिया है।

अयान मुखर्जी ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’को लेकर पोस्ट किया है। जिसके मुताबिक, फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का शानदार कलेक्शन दर्ज किया है।

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’पूरी दुनिया के करीब नौ हजार स्क्रीन्स पर बीते शुक्रवार 9 सितंबर को रिलीज हुई। फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, नागार्जुन अक्किनेनी और साथ ही मौनी रॉय ने भी लीड रोल निभाया है।

‘आरआरआर’हिंदी को पीछे छोड़ा

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहला हफ्ता खत्म होने के अंतिम दिन करीब नौ करोड़ रुपए की कमाई शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से की है। इसके साथ ही फिल्म का देश में नेट कलेक्शन 173.20 करोड़ रुपए हो गया है। इस साल रिलीज हुई फिल्मों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई करने वाली ये दूसरी हिंदी फिल्म है।

इसके साथ ही फिल्म ने पहले हफ्ते की घरेलू कमाई में ‘आरआरआर’हिंदी के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ‘आरआरआर’हिंदी का कलेक्शन 132.59 करोड़ रुपए था। वहीं इस साल रिलीज हुई फिल्मों में ‘केजीएफ 2’ हिंदी ने पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा 268.83 करोड़ रुपए की कमाई की है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: कैमरे के सामने पति के बाल ठीक करने लगीं आलिया, किसी ने बताया क्यूट… तो कोई बोला- ‘ओवरएक्टिंग की दुकान’

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’का जादू विदेशों में भी चलता नजर आ रहा है। फिल्म को अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों में बसे भारतीयों ने खासा प्यार दिया है और पहले हफ्ते में फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन करीब 130 करोड़ रुपए हो चुका है। इस तरह से फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’की पहले हफ्ते की वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा 300 करोड़ रुपए के पार हो गया है।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button