ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मंगला एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, मिसरोद स्टेशन पर डेढ़ घंटे तक ली तलाशी, झूठी निकली सूचना, 1 घंटे 41 मिनट बाद रवाना हुई ट्रेन

भोपाल। हजरत निजामुद्दीन से चलकर एर्नाकुलम को जाने वाली ट्रेन नंबर 12618 मंगला एक्सप्रेस में बम रखे होने की सूचना से हड़कंप मच गया। ट्रेन को भोपाल से इटारसी के बीच स्थित मिसरोद स्टेशन पर रोका गया। तत्काल ही जीआरपी, आरपीएफ के साथ ही बम स्क्वॉड भी यहां पहुंच गया। तकरीबन डेढ़ घंटे तक इन सभी ने मिलकर ट्रेन के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। इस दौरान कुछ भी संदिग्ध या विस्फोटक सामान नहीं मिला। इसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

7 मिनट में रोकी ट्रेन, 15 मिनट में पहुंचा फोर्स

सोमवार को ट्रेन नंबर 12618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस अपने तय समय पर भोपाल से रवाना हो गई थी। ये गाड़ी इटारसी की तरफ बढ़ रही थी, तभी शाम 5 बजे इस ट्रेन में बम रखे होने की सूचना एमपी पुलिस के कंट्रोल रूम को मिली। तत्काल ये जानकारी आरपीएफ और रेलवे को दी गई। इस दौरान ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से निकल चुकी थी। तत्काल रेलवे कंट्रोल को सूचना देने के बाद इस ट्रेन को अगले स्टेशन मिसरोद पर शाम 5 बजकर 7 मिनट पर रोक दिया गया। ट्रेन रुकने के पांच मिनट के भीतर ही यहां आरपीएफ एवं जीआरपी के अफसरों और जवानों के साथ बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया। मिसरोद में पूरी ट्रेन की बारीकी से जांच की गई। इस दौरान कोई भी संदिग्ध या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। आखिरकार शाम 6 बजकर 48 मिनट पर ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

यात्री घबराएं नहीं इसलिए किया एनाउंसमेंट

इसी ट्रेन में भोपाल से केरल जा रहे यात्री अशोक बुधोलिया के मुताबिक यात्री एकाएक सहम गए थे, क्योंकि उन्हें समझ ही नहीं आया कि आखिर क्यों एक छोटे से स्टेशन पर ट्रेन को अचानक रोककर इस तरह से तलाशी ली गई। रेल मंडल के पीआऱओ सूबेदार सिंह के अनुसार ट्रेन के पैंसेंजर्स को एनाउंसमेंट के जरिए ट्रेन में बम होने की सूचना मिलने की जानकारी दी गई। इस दौरान मुसाफिरों से रेल प्रशासन ने सुरक्षा जांच में सहयोग करने का आग्रह किया था। हालंकि जब तलाशी के बम की सूचना गलत निकली तो सभी ने राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ें – MP विधानसभा का मानसून सत्र कल से : हंगामेदार होगा सत्र, पक्ष-विपक्ष दोनों तैयार; रात को स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय मीटिंग

ये भी पढ़ें – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल आएंगे भोपाल, अचानक तय हुआ दौरा; बदलाव की अटकलें तेज

 

संबंधित खबरें...

Back to top button