ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Jeetendra Birthday : एक्ट्रेस का बॉडी डबल बनकर शुरू किया था करियर, हिट फिल्मों से बनाया रिकॉर्ड लेकिन नहीं मिला एक भी अवार्ड; आज कहलाते हैं बॉलीवुड के जंपिंग जैक

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र ने 60 से 80 के दशक के बीच कई फिल्मों में काम किया। लगातार हिट फिल्में दी और इंडस्ट्री के न जाने कितने सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ दिया। जितेंद्र को यह मुकाम ऐसे ही नहीं मिला। बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए एक्टर शुरुआती समय में एक्ट्रेस के बॉडी डबल का काम किया करते थे। देखते ही देखते वो बॉलीवुड के जंपिंग जैक बन गए और आज हर कोई उन्हें जानता है। आज एक्टर अपना 82वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। आइए इस खास दिन पर जानते हैं उनसे जुड़ीं कुछ अनसुनी कहानियां।

रवि कपूर है जितेंद्र का असली नाम

जितेंद्र का जन्म 7 अप्रैल 1942 को अमृतसर में हुआ था। उनका असली नाम रवि कपूर है। जितेंद्र के पिता अमरनाथ फिल्म इंडस्ट्री में नकली ज्वेलरी सप्लाई करने का काम किया करते थे। इसलिए पूरी फैमिली अमृतसर से मुंबई आ गई। जितेंद्र जब बड़े हुए तो अपने पिता के बिजनेस में हाथ बंटाने लगे। इसी सिलसिले में एक दिन वे फिल्ममेकर वी शांताराम से मिले और उनका मन फिल्मों में काम करने का करने लगा।

बॉडी डबल के रोल से रखा बॉलीवुड में कदम

फिल्मों में काम करने की इच्छा रखने वाले जितेंद्र को पता चला कि वी. शांताराम की फिल्म सेहरा के ऑडिशन चल रहे हैं। वे ऑडिशन देने चले गए। जब उनकी एंट्री वी शांताराम के स्टूडियो में हुई तो पता चला कि वहां हिरोइन के बॉडी डबल की शूटिंग हो रही और जितेंद्र उसमें फिट बैठ गए।

वी शांताराम ने रवि कपूर ने बदलकर जितेंद्र रखा नाम

वी शांताराम ने ही रवि कपूर का नाम जितेंद्र रखा था। जितेंद्र की पहली फिल्म गीत गाया पत्थरों ने (1964) आई और सुपरहिट रही। इस फिल्म से ही जितेंद्र को ‘जंपिंग जैक’ का नाम भी मिला था। इसके बाद उन्होंने वी शांताराम की दूसरी फिल्म फर्ज की और वो भी हिट साबित हुई। फिर उन्होंने बैक टू बैक कई सुपरहिट फिल्में दीं। फिल्म इंडस्ट्री में 60 के दशक में एक ऐसे एक्टर की एंट्री हुई जो दिखने में अच्छा था, डांस भी अच्छा करता था और एक्टिंग लाजबाव थी।

जितेंद्र की फिल्में

जितेंद्र ने अपने करियर में कई सूपरहिट फिल्में दीं। जिसमें ‘फर्ज’, ‘हमजोली’, ‘जीने की राह’, ‘तोहफा’, ‘हिम्मतवाला’, ‘धरम-वीर’, ‘औलाद’, ‘हातिम ताई’, ‘आशा’, ‘जानी दुश्मन’, ‘अरपन’, ‘परिचय’, ‘खुशबू’, ‘संजोग’, ‘एक ही भूल’, ‘घर संसार’ जैसी तमाम फिल्में शामिल हैं।

जीरो अवार्ड

जितेंद्र ने कई फिल्मों के साथ कई रिकॉर्ड भी बनाए। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी की उन्हें एक्टिंग के लिए एक भी अवार्ड नहीं मिला। जितेंद्र ने 70, 80 और 90 के दशक में कई फिल्में दीं लेकिन 2000 के बाद से फिल्मों में काम करना बंद कर दिया।

जितेंद्र की नेट वर्थ

जितेंद्र 23 साल से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन इसके बावजूद वे 1512 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। उनका एक खुद का प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स भी है। ऑल्ट बालाजी और बालाजी मोशन पिक्चर के जरिए उनकी सालाना कमाई 300 करोड़ रु. तक की है।

ये भी पढे़ं – Do Aur Do Pyaar Trailer : बॉयफ्रेंड और पति के बीच फंसी विद्या बालन, प्यार… रोमांस और मिस्ट्री से भरा फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज; जानें कब होगी रिलीज

संबंधित खबरें...

Back to top button