बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बेला इंडस्ट्रियल एरिया में नूडल्स फैक्ट्री का बॉलयर फटने से तेज धमाका हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 12 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
मुजफ्फरपुर के ज़िलाधिकारी प्रणव कुमार ने बॉयलर ब्लास्ट में 6 मौतों की पुष्टि की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2021
प्रशासनिक अधिकारी जांच में जुटे
घटना की जानकारी मिलते ही मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
#UPDATE | Rescue operation is underway. Around 5-6 injured persons have been rushed to the hospital, reports of some casualties: Muzaffarpur SSP Jayant Kant#Bihar pic.twitter.com/iN86ABsyxs
— ANI (@ANI) December 26, 2021
मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का एलान
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले में नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट की घटना में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
Bihar CM Nitish Kumar announces ex-gratia amount of Rs 4 lakhs each to the families of the deceased in the boiler blast incident at a private factory in Muzaffarpur district
(File pic) pic.twitter.com/tOmidf5dIR
— ANI (@ANI) December 26, 2021
5 किलोमीटर तक सुनाई दी विस्फोट की आवाज
जानकारी के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि 5 किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी गई। धमाके से एक आटा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गई। बता दें कि मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंची हैं। अब तक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
बिहार: मुजफ्फरपुर की एक नूडल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से कम से कम 5 लोग घायल हो गए। pic.twitter.com/q2Dmpxam3A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2021