राष्ट्रीय

मुजफ्फरपुर में नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर फटा, 6 मजदूरों की मौत; CM नितीश ने किया मुआवजे का एलान

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बेला इंडस्ट्रियल एरिया में नूडल्स फैक्ट्री का बॉलयर फटने से तेज धमाका हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 12 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

प्रशासनिक अधिकारी जांच में जुटे

घटना की जानकारी मिलते ही मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का एलान

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले में नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट की घटना में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

5 किलोमीटर तक सुनाई दी विस्फोट की आवाज

जानकारी के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि 5 किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी गई। धमाके से एक आटा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गई। बता दें कि मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंची हैं। अब तक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button