ताजा खबरराष्ट्रीय

Lok Sabha Election 2024 : चुनाव से पहले BJP को लगा झटका, सांसद कराडी सांगन्ना कांग्रेस में हुए शामिल

बेंगलुरु। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को कर्नाटक में बड़ा झटका लगा है। भाजपा के सांसद कराडी संगन्ना बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। कोप्पल लोकसभा सीट से दो बार के सांसद संगन्ना इस बार टिकट कटने के बाद भाजपा नेतृत्व से नाराज थे। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने संगन्ना का पार्टी में स्वागत किया। शिवकुमार कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख भी हैं।

टिकट न देने से चल रहे थे नाराज

बीजेपी सांसद कराडी संगन्ना ने सांसदी से इस्तीफा दे दिया था, सांसद कराडी संगन्ना अमरप्पा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को इस्तीफा पत्र लिखा है। दरअसल, कोप्पल से 2019 में बीजेपी के टिकट पर सांसद बने संगन्ना को पार्टी ने इस बार उम्मीदवार नहीं बनाया है। इसके चलते वह नाराज चल रहे थे। इस बार बीजेपी ने बसवाराज क्यावातूर को टिकट देकर मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने के राजशेखर बसवराज हितनाल पर भरोसा जताया है।

ये भी पढ़ें- LOK SABHA ELECTION 2024 : नाथ या कमल, छिंदवाड़ा में BJP को जीत का मंत्र देकर रवाना हुए अमित शाह, देर रात तक चला मंथन का दौर

संबंधित खबरें...

Back to top button