ताजा खबरभोपाल

फॉलोअर्स संबंधी अपनी गाइडलाइन को भाजपा ने किया दरकिनार

सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर रतलाम, सीधी, जबलपुर और छिंदवाड़ा के लोकसभा उम्मीदवार फिसड्डी

भोपाल। लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया फॉलोअर्स बनाने के मामले में भाजपा ने अपनी ही गाइडलाइन को दरकिनार कर दिया। आधा दर्जन से ज्यादा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों की सोशल मीडिया प्रोफाइल मजबूत नहीं है। कुछ नेता तो सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स जोड़ने के नाम पर फिसड्डी निकले, उनके फॉलोअर्स की संख्या 2-3 डिजिट से आगे नहीं बढ़ पाई। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर जबलपुर, रतलाम, सीधी, धार और छिंदवाड़ा जैसे क्षेत्रों के प्रत्याशी ज्यादा एक्टिव नहीं मिले। विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने सभी पदाधिकारियों और टिकटार्थियों को सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने की नसीहतें भी दी थी। उस समय प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव ने तो यहां तक कह दिया था कि जिसके 5 हजार से कम फॉलोअर्स हैं उसे राजनीति करने का अधिकार नहीं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने प्रत्याशी चयन के मामले में इस बात को कमोबेश तवज्जो भी दी। लेकिन लोकसभा चुनाव आने तक यह बात भुला दी गई। जबकि इसके पहले प्रदेश प्रभारी राव अपनी लगभग हर बैठक में संगठन को सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाकर मजबूती हासिल करने की हिदायत देते रहे।

टेक्नोलॉजी का युग : प्रभारी का कहना था कि टेक्नोलॉजी का युग है। इसलिए संगठन की सफलता के लिए टेक्नोलॉजी का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए। विधायक और टिकट के दावेदारों को उन्होंने यहां तक कह दिया था कि जिसके 5 हजार से कम फॉलोअर्स हैं उसे तो राजनीति करने का अधिकार ही नहीं। इतना ही नहीं प्रदेश में ट्वीटर पर कांग्रेस की तुलना में भाजपा के फॉलोअर्स की संख्या कम होने पर नाराजगी भी जताई थी।

एक्स’ पर किस के कितने फॉलोअर्स

भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कमजोर है। उनके फॉलोअर्स की संख्या महज 401 है।

रतलाम-झाबुआ सीट पर अनीता नागर सिंह चौहान के एक्स प्लेटफार्म पर अभी 12 फॉलोअर्स ही हैं, वे इसी माह सक्रिय हुई हैं।

होशंगाबाद से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी की सक्रियता काफी रही लेकिन सोशल मीडिया एक्स पर उनके फॉलोअर्स 331 ही जुड़ पाए।

राहुल सिंह लोधी दमोह सीट पर मजबूती के साथ मैदान में उतरे हैं लेकिन राहुल एक्स पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 2039 ही पहुंची है।

सीधी से भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा एक्स प्लेटफार्म पर करीब एक दशक से सक्रिय हैं। लेकिन उनके फॉलोअर्स की संख्या 2594 हैं।

छिंदवाड़ा से भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू के फॉलोअर्स की संख्या 1555 से आगे नहीं बढ़ पाई। ये सीट हाई-प्रोफाइल है।

संबंधित खबरें...

Back to top button