भोपालमध्य प्रदेश

BJP ने घोषित किए नगर निगम सभापति के प्रत्याशी, जानें किसे मिला मौका

मध्यप्रदेश में नगर निगमों और नगर पालिकाओं में सभापति के चुनाव हो रहे हैं। कुछ दिन पहले ही नगर निगम चुनाव पूरे हुए हैं। जिसमें इंदौर और भोपाल दोनों नगर निगम में ही बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला है। ऐसे में दोनों बड़े नगर निगमों में बीजेपी की अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। इस बीच बीजेपी ने इंदौर और भोपाल में अध्यक्ष पद के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है।

भोपाल में किशन सूर्यवंशी

राजधानी भोपाल के नगर निगम में अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी ने किशन सूर्यवंशी को अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। किशन सूर्यवंशी भोपाल के वार्ड नंबर 28 से पार्षद चुने गए हैं। बता दें कि किशन पेशे से वकील हैं और लंबे समय से संघ से जुड़े थे। वह एबीवीपी, युवा मोर्चा में भी कई पदों पर रहे। इसके साथ ही वह दूसरी बार पार्षद चुने गए हैं। भोपाल नगर निगम के 85 वार्ड में बीजेपी के 58 और कांग्रेस के 22 पार्षद हैं। ऐसे में बीजेपी का अध्यक्ष बनना तय है।

इंदौर में मुन्नालाल यादव

इंदौर नगर निगम में बीजेपी ने मुन्नालाल यादव को प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नगर निगम के सभापति प्रत्याशी पद के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता मुन्नालाल यादव के नाम पर मुहर लगाई है। बता दें कि मुन्नालाल यादव पांचवीं बार पार्षद चुने गए हैं, उनकी गिनती बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में होती है।

BJP ने ये 7 सभापति उम्मीदवार किए घोषित

बीजेपी ने सात नगर निगमों में सभापति उम्मीदवार घोषित किए हैं। भोपाल में किशन सूर्यवंशी, इंदौर में मुन्नालाल यादव, खंडवा में अनिल विश्वकर्मा, बुरहानपुर में धनंजय महाजन, सतना में राजेश चतुर्वेदी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा नगर निगम में विजय पांडे सभापति के उम्मीदवार बनाए गए हैं।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button