राष्ट्रीय

हिमाचल में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार खंभे से टकराकर पलटी, पांच लोगों की मौत

हिमचाल प्रदेश के ऊना जिले में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां कुठार कलां गांव में एक कार खंभे से टकराकर पलट गई। हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई है। मृतकों में से चार लोग ऊना जिले के अलग-अलग गांवों से थे, जबकि एक पंजाब के रोपड़ जिले का रहने वाला था। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात संतोषगढ़ से ऊना जा रही पंजाब नम्बर की तेज रफ्तार कार कुठार पहुंचने पर सड़क किनारे एक खंभे से टकरा गई। जिसके बाद वह सड़क के किनारे खेतों में जाकर पलट गई। हादसे के वक्त कार सवार 5 लोगों में से 2 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतकों की हुई पहचान

हादसे में सलोह निवासी राजन जसवाल व अमन जसवाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं हादसे में घायल कार चालक विशाल चौधरी निवासी मजारा, सिमरन जीत सिंह निवासी हाजीपुर तहसील नंगल व अनूप सिंह निवासी झलेड़ा को ऊना अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button