ताजा खबरराष्ट्रीय

NCP किसकी..? भतीजे अजित ने मारी बाजी, शरद पवार को फिर लगा बड़ा झटका, विधानसभा अध्यक्ष ने खारिज की विधायकों को अयोग्य ठहराने वाली याचिकाएं

मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में चाचा-भतीजा का विवाद जारी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायकों की अयोग्यता के मामले में शरद पवार गुट को एक बार फिर करारा झटका लगा है। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने अजित गुट के 5 विधायकों की अयोग्यता को चुनौती देने वाली शरद पवार गुट की याचिकाओं को खारिज कर दिया। अजित गुट में फिलहाल 41 विधायक हैं। अजित पवार के पास अपने चाचा शरद पवार से ज्यादा विधायकों का समर्थन है इसलिए चुनाव आयोग ने भी उनके गुट को ही असली एनसीपी माना गया है। आज विधानसभा अध्यक्ष ने भी अपने फैसले में यही कहा कि अजित पवार गुट ही असली एनसीपी है, इसलिए याचिकाएं खारिज की जाती हैं।

पांच याचिकाएं हुईं थी दायर

इससे पहले चुनाव आयोग ने अपना फैसला देते हुए अजित पवार गुट को ही असली एनसीपी मानते हुए उन्हें चुनाव चिन्ह घड़ी का भी आवंटन किया था। विधायकों की अयोग्यता के मामवले में विधानसभा अध्यक्ष के पास शरद पवार गुट की तरफ से 3 याचिकाएं दायर की गईं थीं। इधर अजित गुट ने भी दो याचिकाएं विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के समक्ष दाखिल की थीं, जिनमें शरद पवार गुट के तीन विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की गई थी। आज हुई सुनवाई के दौरान अजित पवार गुट की तरफ से अनिल पाटिल और समीर भुजबल मौजूद रहे, जबकि शरद पवार गुट से केवल उनके अधिवक्ता ही पहुंचे।

शिंदे सरकार में शामिल हुए थे अजित पवार

महाराष्ट्र में नवंबर 2019 में गठबंधन की सरकार महाविकास अघाड़ी (एमवीए) की सरकार बनी थी। इसमें एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस शामिल थे। 2022 में एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से बगावत की यह सरकार गिर गई. इसके बाद एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भाजपा की सरकार सत्ता में आई। एनसीपी के अजित पवार अपने 8 समर्थक विधायकों के साथ पिछले साल जुलाई में शिंदे सरकार में शामिल हो गए। इस घटनाक्रम के बाद शरद पवार की एनसीपी दो गुट में बंट गई थी। शरद पवार खेमे ने अजित पवार गुट में शामिल होने वाले विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग करते हुए याचिकाएं दायर कीं थीं, जबकि प्रतिद्वंदी अजित गुट ने पवार के तीन समर्थक विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की थी।

इनको अयोग्य करार देने की मांग

विधान परिषद में दायर याचिकाओं में अजित पवार खेमे से 5 सदस्यों सतीश चव्हाण, अनिकेत तटकरे, विक्रम काले, अमोल मितकारी, रामराजे नाइक निंबालकर को अयोग्य ठहराए जाने की मांग की गई है। वहीं, शरद पवार गुट से 3 विधायकों एकनाथ खडसे, शशिकांत शिंदे और अरुण लाड को अयोग्य करार देने की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : I.N.D.I.A. गठबंधन को झटका, फारूक अब्दुल्ला ने अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान, NDA से जुड़ने के दिए संकेत

संबंधित खबरें...

Back to top button