
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार को बेला थाना क्षेत्र में एक मां ने अपने तीन बच्चों के साथ तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। चारों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
मृतकों की हुई पहचान
जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार देर रात बेला थाने की श्रीरामपुर गांव की है। मृतकों की पहचान बेला थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी संजीव साह की पत्नी मंजू देवी (30) और उनके तीन बच्चे आर्यन (6), सुशांत (4) और हिमांशु (2) के रूप में की गई है।
पति से शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस ने बताया कि मंजू देवी का मंगलवार देर शाम अपने पति संजीव शाह के साथ फोन पर शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। संजीव शाह लुधियाना में काम करता है। पति से झगड़े के बाद महिला ने यह कदम उठाया।
घर जलाकर तालाब में कूदी महिला
गुस्से में पहले मंजू देवी ने अपना घर जलाया फिर तीनों बच्चों आर्यन, सुशांत और हिमांशु के साथ तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब उन्होंने घर से धुआं उठता देखा तो वे दौड़कर वहां गए और देखा कि घर में ताला लगा हुआ है। घर के अंदर से आग की लपटें उठ रही थीं। यह देखकर सभी लोग घबरा गए और सोचने लगे कि शायद चारों अंदर ही जल गए होंगे। जब अंदर देखा तो वहां कोई नहीं था। काफी छानबीन करने के बाद आज सुबह चारों के शव तालाब में मिले।