इंदौरमध्य प्रदेश

आज उज्जैन में होगी शिवराज कैबिनेट की बैठक, मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना पर लगेगी मुहर

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित की गई है। इस दौरान बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगेगी। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना का प्रस्ताव आज कैबिनेट में लाया जा रहा है। इस प्रस्ताव के अंतर्गत प्रदेश में खाद्यान्न परिवहन का काम सरकार युवाओं के हाथ में सौंपने जा रही है।

पीएम मोदी के उज्जैन दौरे को लेकर होगी चर्चा

11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल की नगरी उज्जैन आ रहे हैं। यहां वह विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के भव्य नवनिर्मित कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। जिसके बाद कॉरिडोर को आम श्रद्धालुओं क लिए खोल दिया जाएगा। बता दें कि पीएम मोदी के उज्जैन दौरे को लेकर तैयारियों तेजी से की जा रही हैं। इसी संबंध में कैबिनेट में चर्चा होगी।

कॉरिडोर को लेकर सीएम देंगे जानकारी

कैबिनेट की बैठक में सीएम शिवराज मंत्रियों को महाकाल कॉरिडोर को लेकर जानकारी देंगे। इस दौरान कॉरिडोर का प्रजेंटेशन दिया जाएगा। बैठक के बाद मंत्रीमंडल कॉरिडोर का निरीक्षण करेगा।

‘शिव सृष्टि’ हो सकता है महाकाल कॉरिडोर का नाम

हाल ही में महाकाल कॉरिडोर के नाम को लेकर सरकार की ओर से सुझाव लिए गए थे, जहां अब जल्द ही महाकाल कॉरिडोर को नया नाम मिलने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, महाकाल कॉरिडोर को शिव सृष्टि का नाम दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- CM शिवराज ने अनूपपुर जिले की समीक्षा की, गलत जानकारी देने पर अधिकारी को लगाई फटकार

इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा

  • कैबिनेट की बैठक में खरगोन के महेश्वर में 10 गुना 40 मेगावाट जल विद्युत परियोजना को मंजूरी का प्रस्ताव रखा जाएगा।
  • प्रदेश के कुटुंब न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश के 5 अतिरिक्त पदों का सृजन का प्रस्ताव।
  • मुख्यमंत्री कार्यालय में अशासकीय व्यक्ति की पदस्थापना के लिए ओएसडी के एक पद का सृजन करने संबंधी प्रस्ताव।
  • बैठक में मुख्यमंत्री युवा खाद्यान्न योजना के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी, इसमें राशन की दुकानों पर अनाज पहुंचाने का जिम्मा युवाओं को सौंपा जाएगा। जिसमें युवाओं को 25 लाख रुपए तक का वाहन ऋण दिलाया जाएगा। इस पर सरकार सवा लाख रुपए अनुदान देगी और इतनी ही राशि हितग्राही को देना होगी। इसके लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने योजना तैयार कर ली है, इसमें कलेक्टर के माध्यम से युवाओं को चिन्हित कर बैंकों से सरकार की गारंटी पर वाहन के लिए ऋण दिलाया जाएगा।
  • पीडीएस सप्लाई में युवाओं को रोजगार दिलाने पर होगी चर्चा।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button