ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : मौसम में फिर होगा उलटफेर, तेज आंधी और बारिश का अलर्ट; दिन-रात के तापमान में गिरावट

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। इस बार नौतपा में पूरा प्रदेश जमकर तपा है। नौतपा के खत्म होते ही आंधी-बारिश का दौर शुरू हो गया। मौसम बदलने से दिन-रात के तापमान में गिरावट हुई है। वहीं गर्मी और उमस के बीच अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई स्थानों पर तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।

प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में आने वाले उज्जैन व इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। इसके अलावा राज्य के एक दर्जन से अधिक स्थानों पर गरज चमक की स्थिति के साथ ही तेज हवाएं चली। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

भोपाल में सुबह चली ठंडी हवा

राजधानी भोपाल में पिछले 2 दिन से मौसम बदला हुआ है। धूप-छांव की स्थिति है। शनिवार सुबह से ठंडी हवा चली और बादल छाए रहे। इसके बाद धूप के खिलने से गर्मी और उसम का असर रहा। आगामी 24 घंटों के दौरान आकाश की स्थिति मेघमय के बीच हल्की वर्षा की संभावना है।

तेज हवा के साथ बारिश के संभावना

भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने मौसम की गतिविधियों के मद्देनजर बताया है कि प्रदेश के सिंगरौली, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना, दमोह, छतरपुर, बड़वानी, अलिराजपुर जिले में तेज हवाओं और गरज चमक की स्थिति के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इन स्थानों पर यलो जोन में रखा गया है। इसी तरह राज्य के हरदा, खंडवा, खरगोन, झाबुआ में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की दर से हवाएं चलने के साथ हल्की वर्षा के आसार हैं।

इसके अलावा राजधानी भोपाल, विदिशा, राजगढ़, नर्मदापुरम, शाजापुर, मंदसौर, नीचम, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मैहर जिलों को भी यलो अलर्ट में रखा गया है। इन स्थानों पर तेज हवाओं के बीच कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें- Bhopal News : शातिर बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 44 वाहन बरामद, 5 चोरों के साथ चोरी की गाड़ी खरीदने वाले 4 आरोपी भी पकड़े

संबंधित खबरें...

Back to top button