ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल-इंदौर हाईवे पर हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत, 3 घायल

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में गुरुवार सुबह सड़क हादसा हो गया। ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस की मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि भोपाल-इंदौर हाईवे पर आष्टा के पास जताखेड़ा जोड़ पर एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। इस घटना में कार में सवार दो लोगों में सिवनी निवासी राहुल यादव व नर्मदापुरम निवासी सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, इंदौर-भोपाल हाईवे स्थित आष्टा के जताखेड़ा जोड़ के पास के पास आयशर ट्रक सड़क किनारे खड़ा हुआ था। जिसके टायर का पंचर सुधारने का काम किया जा रहा था। तड़के इंदौर से भोपाल जा रही तेज रफ्तार कार ट्रक के पीछे से टकरा गई। कार में 5 युवक सवार थे।

हादसे में घायल हुए लोगों को 108 की मदद से इलाज के लिए सीहोर रेफर किया गया है। हादसे में कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार महाराष्ट्र के पुणे शहर की बताई गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button