राष्ट्रीय

बीटिंग रिट्रीट समारोह : विजय चौक पर कल होगा देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो, 3,500 मेक इन इंडिया ड्रोन होंगे शामिल

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रविवार 29 जनवरी 2023 को होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसमें भारतीय शास्त्रीय संगीत पर आधारित धुनें खास रहेंगी। समारोह से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि बीटिंग रिट्रीट में देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो भी होगा। इसमें 3,500 मेड इन इंडिया ड्रोन शामिल होंगे।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक एक बयान में कहा कि रविवार को विजय चौक पर भव्य कार्यक्रम के दौरान नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक के अग्रभाग पर पहली बार रंग-बिरंगी रोशनी के जरिये विभिन्न आकृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा।

शास्त्रीय रागों की धुनें होंगी आकर्षण

बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन कराने वाले रक्षा मंत्रालय ने कहा- भारतीय शास्त्रीय रागों पर आधारित धुनें इस साल बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आकर्षण होंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस समारोह में मुख्य अतिथि होंगी। यह समारोह गणतंत्र दिवस के औपचारिक समापन के तौर पर किया जाता है।

मोदी, राजनाथ होंगे शामिल

रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया- सेना, नौसेना, वायु सेना और राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के संगीत बैंड 29 मनोरम धुनें बजाएंगे। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। इस दौरान देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो भी होगा। इसमें 3,500 स्वदेशी ड्रोन शामिल होंगे।

पहली बार 3डी प्रोजेक्शन

नॉर्थ और साउथ ब्लॉक के आगे आयोजित होने वाले बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी 2023 में पहली बार 3D एनामॉर्फिक प्रोजेक्शन का आयोजन किया जाएगा। समारोह सामूहिक बैंड की ‘अग्नीवीर’ धुन के साथ शुरू होगा, जिसके बाद पाइप्स एंड ड्रम्स बैंड द्वारा ‘अल्मोड़ा’, ‘केदारनाथ’, ‘संगम दूर’, ‘क्वींस ऑफ सतपुरा’, ‘भागीरथी’, ‘कोंकण सुंदरी’ जैसी धुनें बजाई जाएंगी।

समारोह के मुख्य संचालक फ्लाइट लेफ्टिनेंट लीमापोकपम रूपचंद्र सिंह होंगे। आर्मी बैंड का नेतृत्व सूबेदार मेजर दिग्गर सिंह करेंगे, जबकि नेवी और एयरफोर्स के बैंड कमांडर एम एंथोनी राज और वारंट ऑफिसर अशोक कुमार होंगे। राज्य पुलिस और सीएपीएफ बैंड के संचालक सहायक उप निरीक्षक प्रेम सिंह होंगे।

हर साल होती है बीटिंग रिट्रीट

हर साल 29 जनवरी को विजय चौक पर ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह आयोजित किया जाता है। यह चार दिवसीय गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक समापन के तौर पर आयोजित किया जाता है। इस समारोह में शानदार कलाओं और रंगों को प्रस्तुत किया जाता है। राज्यों में भी इस समारोह का आयोजन होता है।

यह भी पढ़ें Narmada Jayanti 2023 : CM शिवराज ने सपत्नीक मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की, घाटों पर की गई विशेष साज सज्जा

संबंधित खबरें...

Back to top button