इंदौरमध्य प्रदेश

MP News: इंदौर में दिन दहाड़े घर में घुसकर लूट, चाकू की नोक पर युवती को बनाया बंधक

मध्य प्रदेश के इंदौर में दिन दहाड़े एक घर में घुसकर लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। मामला इंदौर के गुरु शंकर नगर का बताया जा रहा है। जहां 4 आरोपियों ने एक युवती को बंधक बनाकर 45000 रुपए नगदी व एक जोड़ी सोने की झुमकी लूट ले गए। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि, घटना के वक्त युवती घर पर अकेली थी। बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे जब वह घर का काम कर रही थी। उसी दौरान दो लोग उसके घर में घुस आए और उसके मुंह पर रूमाल बांधकर उसे कमरे में ले जाकर बंधक बना लिया। उसके बाद 2 लोग और भी आ गए, कुल चार लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। युवती के मुताबिक, आरोपियों में से 2 की उम्र करीब 60-65 साल थी।

पेटी में 4 मशीनें भी लाए थे आरोपी

युवती ने बताया कि उनके पास चाकू और डंडा समेत कुछ हथियार भी थे। जिससे युवती को चोट भी आई है। बताया जा रहा है कि, आरोपी अपने साथ एक पेटी लाए थे जिसमें 4 मशीनें थीं। आरोपी ने पेटी से एक मशीन निकाली अलमारी के अंदर बंद लॉकर को खोल लिया। लॉकर में रखे रुपए और सोने की एक जोड़ी झुमकी लेकर वे मौके से फरार हो गए।

ये भी पढ़ें- इंदौर में विकसित होगा ग्लोबल गार्डन, हर देश से आने वाले लगाएंगे पौधा, सीएम ने की प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना के समय परिवार के सभी सदस्य अपने किसी रिश्तेदार को देखने के लिए अस्पताल गए हुए थे। युवती के माता-पिता और भाई के घर लौटने पर उसने पूरा घटनाक्रम उन्हें बताया। जिसके बाद पुलिस थाना द्वारकापुरी में इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांत कर रही है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button