क्रिकेटखेल

IPL के लिए BCCI को मिल गया ‘बड़ा विंडो’, सचिव जय शाह ने दी ये जानकारी

इंडियन प्रीमियर लीग के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को बड़ा विंडो मिल गया है। BCCI सचिन जय शाह ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से IPL को ढाई महीने की विंडो मिलेगी। बता दें कि इससे पहले IPL मीडिया राइट्स के लिए ऑक्शन हुआ। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने टेलीविजन राइट्स अपने नाम किया, जबकि रिलायंस वॉयो को डिजिटल राइट्स मिला।

विदेशी टीमों के साथ खेले जाएंगे IPL मैच

BCCI सचिन जय शाह ने कहा कि IPL की टीमें विदेशों में भी जाकर फ्रेंडली मैच खेलें, इसकी योजना पर भी BCCI और फ्रेंचाइजी काम कर रही हैं। इसको लेकर विदेशी टीमों से भी बात की जा रही है, लेकिन यह एक लंबी प्रक्रिया है। इसके लिए देखना होगा कि उस दौरान कोई अंतरराष्ट्रीय मैच ना हो।

BCCI ने की थी ये मांग

जानकारी के मुताबिक, IPL के 15वें सीजन से टीमों की संख्या 8 से बढ़कर 10 कर दी गई थी। गुजरात टाइटंस और लखनऊ जायंट्स ने पहली बार IPLमें डेब्यू किया। जिससे मैचों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। IPL के मैच दो महीने तक खेले गए। वहीं, इस बार IPLके दौरान ही कई टीमों के बीच सीरीज होने से फ्रेंचाइजियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई खिलाड़ी IPL शुरू होने के बाद अपनी-अपनी टीम से जुड़े।

वहीं, कई खिलाड़ी नेशनल टीमों से खेलने के लिए IPL से दूरी बना ली। इसी को देखते हुए BCCI ने ICC से ढाई महीने का विंडो मांगी थी, ताकि IPL के विभिन्न टीमों में शामिल विदेशी खिलाड़ी भाग ले सकें। जय शाह ने बताया कि बोर्ड ने IPL के लिए ICC और विभिन्न देशों की बोर्ड से ढाई महीने का विंडो लेने के लिए चर्चा की है।

‘IPL दुनिया की सबसे बड़ी लीग’

BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने कहा कि IPL दुनिया की सबसे बड़ी लीग है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये दुनिया भर में लोकप्रिय है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में IPL ने फिर से क्रिकेट का माहौल स्थापित करने में अहम निभाया है। IPL मीडिया राइट्स पर जय शाह ने कहा कि साल 2017 में डिजिटल स्ट्रीमिंग देखने वाले लोगों की तादाद 560 मिलियन थी।

लेकिन, महज 5 साल बाद 2022 में यह संख्या बढ़कर 665 मिलियन हो गई है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले वक्त में डिजिटल नंबर में बढ़ोतरी होगी।

ये भी पढ़ें- Paavo Nurmi Games: नीरज चोपड़ा ने तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड… लेकिन फिर भी नहीं जीत पाए गोल्ड; सिल्वर मेडल किया अपने नाम

संबंधित खबरें...

Back to top button