गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

PUBG के बाद BGMI भी बैन? सरकार के आदेश के बाद Google प्ले स्टोर और Apple ऐप स्टोर से हुआ गायब

PUBG Mobile का रिब्रांडेड वर्जन BGMI (बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया) गूगल प्ले-स्टोर और एपल के एप स्टोर से अचानक से गायब हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार के एक आदेश के बाद Krafton के इस गेम को दोनों प्लेटफॉर्म्स ने रिमूव किया गया है। एंड्रॉयड और iOS यूजर्स अब इसे अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।

गेम के गायब होने की ये है वजह?

BGMI को स्टोर से हटाने के लिए कोई चेतावनी भी नहीं दी गई थी। दरअसल, PUBG Mobile या फिर BGMI के तूल पकड़ने की वजह एक मर्डर मिस्ट्री है। कुछ दिनों पहले एक मामला सामने आया था, जिसमें कहा जा रहा है कि 16 साल के लड़के ने अपनी मां की हत्या ‘PUBG जैस ऑनलाइन गेम’ की वजह से कर दी। मां उसे गेम खेलने से रोकती थी।

संसद में हो रही थी चर्चा

हाल में ही संसद में लखनऊ मर्डर केस का मामला उठाया गया था, जिसमें राज्यसभा सांसद V Vijayasai Reddy ने सवाल किया था कि सरकार PUBG जैसे गेम्स को रोकने के लिए क्या कर रही है। ‘कुछ बच्चे गेम खेलने से रोके जाने पर अपराध कर रहे हैं’।

इसके जवाब में सरकार ने बताया कि गृह मंत्रालय इसकी जांच कर रहा है। सरकार ने बताया कि कुछ बैन ऐप्स नाम बदलकर एक बार फिर भारतीय बाजार में आ गए हैं। MeitY ने इन सभी रिपोर्ट्स और शिकायतों को जांच के लिए MHA को भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- UP में PUBG के लिए कातिल बना बेटा, मां की गोली मारकर की हत्या; 3 दिन शव के साथ रहने के बाद पिता को किया कॉल

बैन किया गया या नहीं?

  • गौरतलब है कि भारत में 2020 में PUBG Mobile बैन होने के बाद BGMI को पबजी के नए अवतार के रूप में लॉन्च किया गया था। एक साल के अंदर के ही इसने डाउनलोड के मामले में 10 लाख डाउनलोड होने का रिकार्ड बनाया था।
  • दरअसल साउथ कोरियन कंपनी Krafton Inc के ही ये दोनो गेम्स हैं। चूंकि PUBG Mobile का पब्लिशर चीनी कंपनी टेंसेंट थी, इसलिए पबजी मोबाइल इंडिया को डेटा प्राइवेसी का हवाला देकर सरकार ने बैन कर दिया था।
  • रिपोर्ट के अनुसार अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सरकार ने BGMI पर बैन लगाया है या नहीं।
  • गौरतलब है कि इस गेम को डेवलप करने वाली कंपनी क्राफ्टोन ने भारत में बीजीएमआई की लॉन्चिंग से पहले चाइनीज कंपनी से अपना संबंध भी तोड़ लिया था।
  • कंपनी ने कहा था कि, भारतीय यूजर्स का डाटा भारत में ही स्टोर होगा और यूजर्स की प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
  • कंपनी ने भारत में इस गेम के लिए 100 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है। इसके यूजर्स की संख्या 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।

ये भी पढ़ें- जरूरत से ज्यादा PUBG खेलने से लड़के की तबीयत बिगड़ी, बेसुध हालत में भी गेम की कमांड बता रहा

क्रफ्टॉन का क्या कहना है?

इस मामले में क्रफ्टॉन के स्पोकपर्सन ने कहा है कि वह स्पष्ट कर रहे हैं कि कैसे BGMI को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से रिमूव किया गया है। जवाब मिलने के बाद वह आगे की जानकारी देंगे। वहीं गूगल का कहना है कि उन्होंने गेम रिमूव करने से पहले क्रफ्टॉन को जानकारी दी थी।

टेक की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button