Shivani Gupta
26 Sep 2025
भोपाल बड़वानी में लेडी हेड कॉन्स्टेबल ने बीजेपी के सिलावद मंडल अध्यक्ष अजय यादव के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि विरोध करने पर अजय ने जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 74, 75, 78 296, 351(3) और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। अजय यादव की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
एफआईआर के मुताबिक, घटना 17 सितंबर की है। 30 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल सिक लीव पर थी। वह अपनी कार से सामान खरीदने बाजार गई थी। इसी दौरान अजय यादव ने बदतमीजी की।
मनावर से कांग्रेस विधायक और जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. हीरालाल अलावा ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार न किए जाने पर आंदोलन करने की धमकी दी है।
आरोपी बोला- मैं तुझे नौकरी नहीं करने दूंगा लेडी हेड कॉन्स्टेबल ने पुलिस को बताया- 17 सितंबर को मैं बाजार गई थी। भारत मार्ट के सामने कार खड़ी कर दुकान में जा रही थी। तभी अजय यादव मेरी कार का गेट खोलकर जबरन अगली सीट पर बैठ गया। उसने बुरी नीयत से मेरा बायां हाथ पकड़ लिया। कहने लगा- तू चल मेरे साथ। मैं तुझे पसंद करता हूं।
मैंने हाथ छुड़ाने की कोशिश करते हुए कहा- मुझे तुम्हारे साथ नहीं जाना। तो उसने मुझे गालियां दीं और बोला- तू आदिवासी है, मेरा क्या बिगाड़ लेगी?
मैंने हाथ खींचकर खुद को उससे अलग किया तो वह फिर बोला- मुझे तुमसे बात करनी है। मैंने कहा- मैं बात नहीं करना चाहती। इस पर उसने धमकी देते हुए कहा- मैं तुझे बड़वानी में नौकरी नहीं करने दूंगा। तू आदिवासी भीलड़ी क्या कर लेगी? तेरा ट्रांसफर करवा दूंगा।
इसके बाद उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी और कार से उतरकर चला गया।