इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो पुलिसकर्मी घायल

मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। रविवार देर रात इंदौर शहर के राजेंद्र नगर थाना इलाके में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस और बदमाश दोनों घायल हुए हैं। बता दें कि इस मुठभेड़ में जहां पुलिस की ओर से दो राउंड फायर किए गए, तो वहीं बदमाशों ने भी पुलिस पर इसमें एक राउंड फायर किया है।

क्या है मामला ?

जानकारी के मुताबिक, 29 तारीख के शाम राजेंद्र नगर नगर थाना क्षेत्र में एक्टिवा सवार दो बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारा कर लूट लिया था और मौके से फरार हो गए थे। पुलिस तभी से बदमाशों की तलाश कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की मूवमेंट राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र चोइथराम मंडी की ओर देखी गई थी। रविवार देर रात तेजाजी नगर पुलिस को सूचना मिली कि वे बदमाश चिनार हिल्स के पास कशिश रेस्टोरेंट में बैठे हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी की।

ये भी पढ़ें- इंदौर में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.9 रही तीव्रता

दोनों बदमाश गिरफ्तार

बदमाशों ने पुलिस को देखकर भागना शुरू किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायर भी किया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों पर गोली चलाकर उन्हें घायल कर और अपनी गिरफ्त में ले लिया। फिलहाल, दोनों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि घायल बदमाशों का नाम मोनू और धीरज है।

बदमाशों ने पुलिस पर चाकू से हमला किया

घेराबंदी कर पकड़े जाने के बाद बदमाशों ने चाकू से भी पुलिस पर हमला किया। जिसमें सचिन और रवि नाम के पुलिसकर्मी के हाथ में चोट आई है। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें- इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद, चंदन नगर में केबल ऑपरेटर की हत्या

इंदौर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button