भोपालमध्य प्रदेश

छतरपुर में तेज रफ्तार कार और डायल 100 की भिड़ंत, आरक्षक सहित 6 लोग घायल; बागेश्वर धाम से लौट रहे थे सभी

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में सड़क हादसा हो गया। बागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे कार सवार और डायल 100 की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में आरक्षक सहित 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में आरक्षण सहित 6 लोग घायल।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, कार सवार लोग बागेश्वर धाम से दर्शन कर अपने घर को लौट रहे थे। इसी दौरान छतरपुर-झांसी रोड फोर लेन पर डायल 100 कार से टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार लोग सहित डायल 100 का आरक्षक भी घायल हुआ है।

ये भी पढ़ें- छतरपुर में सिर कुचलकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

एक की हालत गंभीर, ग्वालियर रेफर

घायलों में एक व्यक्ति को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल, घायलों की सही से पहचान नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें- छतरपुर में डेढ़ साल के मासूम ने चाटा जहर, जानें क्या है मामला

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button