इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में भाजपा पार्षद के घर में घुसकर मारपीट, MIC मेंबर पर लगाया हमले का आरोप, परिवार वालों ने की सीएम से कार्रवाई की मांग

इंदौर में भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर पर मारपीट हुई। इस मामले में वह अपने परिवार को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात में विधानसभा की विधायक मालिनी गौड़ और उनके समर्थक पार्षद भी शामिल थे। परिवार ने मुख्यमंत्री को घटनाक्रम की जानकारी देकर न्याय की मांग की। दरअसल, पार्षद की नगर निगम कर्मचारियों से बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसके बाद कुछ लोग उनके घर में घुस आए, और उनके परिवार को डराया धमकाया।  

MIC मेंबर पर लगाया हमला करने का आरोप

पार्षद कमलेश कालरा ने मेंदोला समर्थक और एमआईसी सदस्य जीतू यादव व उनके साथियों पर हमले का आरोप लगाया। घटना के बाद पार्षद के समर्थक और सिंधी समाज के लोग एकत्र होकर जूनी इंदौर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। सिंधी कॉलोनी के व्यापारियों ने भी विरोध स्वरूप अपनी दुकानें बंद कर दीं और सड़कों पर प्रदर्शन किया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है।

मुझे उम्मीद है कि आरोपियों को सजा मिलेगी- कमलेश कालरा

शनिवार रात सीएम डॉ. मोहन यादव के ट्रांजिट विजिट के दौरान विधायक मालिनी गौड़ और पार्षद कमलेश कालरा उनसे मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने परिवार की बात सुनकर जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

साथ ही डॉ मोहन यादव ने नगर अध्यक्ष से भी इस मामले में बात करने को कहा। कालरा का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि आरोपियों को सजा मिलेगी। उन्होंने कहा- मैं भाजपा का कार्यकर्ता और पार्षद हूं, पार्टी को हमारे लिए कुछ न कुछ जरूर करना चाहिए।

30-40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

पार्षद कमलेश कालरा के बेटे दीपेश कालरा की शिकायत पर जूनी इंदौर पुलिस ने 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। लोगों पर आरोप है कि उन्होंने पार्षद के घर में घुसकर गाली-गलौज की, हथियार लहराकर जान से मारने की धमकी दी और घर में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button