अन्यताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशलाइफस्टाइल

बाग प्रिंट के कोट-पेंट और ट्रेल वाले लहंगों का जलवा, वन-डे फैशन शो में भोपाल के डिजाइनर मुमताज खान के कॉटन से बने डिजाइन्स ने मोह लिया सभी का मन

नई दिल्ली – फॉर एवर इंडिया इवेंट्स एवं रनवे फैशन मैनेजमेंट ने दिल्ली में वन-डे फैशन शो का आयोजन किया। इसमें भोपाल के फैशन डिजाइनर मुमताज खान ने एमपी की पहचार धार जिले के बाग प्रिंट पर आधारित अपना कलेक्शन ‘प्रकृति के रंग’ पेश किया। इसे देखकर दर्शक उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। उन्होंने कॉटन से ऐसे कपड़े डिजाइन किए, जो दर्शकों के साथ ही एक्सपर्ट्स की कल्पनाओं से भी परे थे। इस मौके पर कई अन्य फैशन डिजाइनर्स ने भी अपनी कला के जौहर दिखाए, जिनमें रीना ढाका, जेम्स फरेरा, अंजली अर्जुन कपूर भी शामिल थे।

शो स्टॉपर(बॉलीवुड एक्टर) रजनीश दुग्गल के साथ फैशन डिजाइनर मुमताज खान (हाफ जेकेट में)

दस मीटर के घेरदार लहंगे किए डिजाइन

मुमताज खान के शो स्टॉपर के रूप में फिल्म अभिनेता रजनीश दुग्गल ने बाग प्रिंट के कोट-पेंट के अंदर शॉर्ट कुर्ता पहनकर वॉक की। मुमताज खान ने बताया कि मप्र के बाग प्रिंट से ट्रेल वाले लहंगे बनाए, जिनको शॉर्ट जैकेट और शॉर्ट शर्ट स्टाइल टॉप के साथ टीम-अप किया। यह लहंगे दस मीटर घेर वाले थे। इसके अलावा उन्होंने बाग प्रिंट की लेडीज शेरवानी और जरदोजी वर्क के गाउन भी बनाए। लड़कों के लिए शेरवानी, लॉन्गकोट और इंडो-वेस्टर्न ड्रेस भी उन्होंने इस मौके के लिए खासतौर पर डिजाइन की थीं।

 

इसे भी पढ़ें – वर्डकैंप भोपाल 2023: टेक कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश से 350 वर्डप्रेस पेशेवर हुए शामिल, नई तकनीक और चुनौतियों पर हुई चर्चा 

संबंधित खबरें...

Back to top button