Uncategorizedटेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

वर्डकैंप भोपाल 2023: टेक कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश से 350 वर्डप्रेस पेशेवर हुए शामिल, नई तकनीक और चुनौतियों पर हुई चर्चा

भोपाल – झीलों की नगरी राजधानी भोपाल में वर्डकैंप भोपाल का आय़ोजन किया गया। एक निजी होटल मे आय़ोजित इस सेमिनार और वर्कशॉप में देश और दुनिया के चुनिंदा वर्डप्रेस पेशेवरों ने शिरकत की। इस दौरान वर्ड प्रेस के जरिए इस फील्ड में करियर बनाने की सोच रहे युवाओं को मार्गदर्शन दिया गया। वर्डकैंप में वर्डप्रेस में तेजी से हो रहे बदलावों की जानकारी दी गई। इस आयोजन में नए दौर के हिसाब से वर्ड प्रेस में लगातार हो रहे चेंजेस और चैलेंजेस पर भी चर्चा हुई।

केवल इंजीनियर्स के लिए नहीं है वर्ड प्रेस

इस आयोजन के दौरान एक बेहद अहम विषय पर चर्चा हुई। इस दौरान सभी विशेषज्ञों ने बताया कि आम तौर पर वर्ड प्रेस और इसके जरिए बनने वाली वेबसाइट को लेकर ये मिथक है कि वर्ड प्रेस का नाता केवल कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स से ही है। इस सेमीनार मे बताया गया कि वर्ड प्रेस एक ऐसा आसान जरिया है जिसके जरिए किसी भी बैकग्राउंड से आने वाले व्यक्ति अपनी वेबसाइट बना सकते हैं और सरलता से संचालित कर सकते हैं।

40 प्रतिशत से ज्यादा वेबसाइट हैं वर्ड प्रेस पर बेस्ड

आयोजन के दौरान ये जानकारी दी गई कि आज के दौर में चल रहीं 40 प्रतिशत वेबसाइट वर्ड प्रेस पर ही डिजाइन की गई और बनाई गई हैं.. यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साइट भी इसी पर आधारित है। इसके साथ ही आज के दौर में अधिकांश न्यूज चैनल और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स भी वर्ड प्रेस पर बनी वेबसाइट्स ही चला रहे हैं। इस दौरान आए हुए एक्सपर्ट्स ने वर्ड प्रेस के लिए नए टेप्लेंट्स, बटन्स और अन्य तकनीकी बदलाव करने पर भी बात की।

स्पीकर्स ने इन विषयों पर रखी राय

वर्डकैंप भोपाल 2023 के दौरान स्पीकर्स ने वर्डप्रेस से संबंधित विषयों पर गहराई से अपनी बात रखी। इस दौरान अलग अलग सत्रों में वर्ड प्रेस और ई-कॉमर्स, वर्डप्रेस सुरक्षा और सफाई, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और वर्डप्रेस, वर्डप्रेस स्केलिंग के साथ नेविगेटिंग एक्सेसिबिलिटी और कंटेंट क्रिएशन जैसे विषयों पर भी बात की गई।

ये भी पढ़ें – चुनाव से पहले BJP के हो ही गए विधायक सचिन बिरला : दो साल पहले थामा था दामन, लेकिन विधानसभा में दल-बदल सिद्ध नहीं कर सकी कांग्रेस

संबंधित खबरें...

Back to top button