अंतर्राष्ट्रीयखेलताजा खबरबैडमिंटन

बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप : जापान को 3-2 से हरा पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम

शाह आलम/मलेशिया। भारतीय महिला टीम ने शनिवार को सेमीफाइनल में दो बार की पूर्व चैंपियन जापान को 3-2 से हराकर पहली बार बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया, जिससे देश की पहला स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीदें जीवंत हैं। तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद की दुनिया की 23वें नंबर की जोड़ी ने पहला युगल, दुनिया की 53वें नंबर की खिलाड़ी अस्मिता चालिहा ने दूसरा एकल और 17 वर्षीय अनमोल खरब ने निर्णायक एकल जीतकर भारत को खिताबी भिड़ंत तक पहुंचाया।

भारतीय महिला टीम अब रविवार को फाइनल में थाईलैंड के सामने होगी। भारत ने 2016 और 2020 के चरण में पुरुष टीम स्पर्धा में दो कांस्य पदक जीते थे। पीवी सिंधू पहले एकल में अया ओहोरी से 13-21, 20- 22 से हार गईं। तृषा और गायत्री ने पहले युगल में शानदार प्रदर्शन किया और नामी मातसुयामा और चिहारू शिडा की दुनिया की छठे नंबर की जोड़ी पर 21-17, 16- 21, 22-20 की जीत से भारत को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।

अस्मिता ने फिर पूर्व विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा को 21-17, 21-14 से हराकर से भारत को 2-1 से आगे कर दिया। अनमोल को दुनिया की 29वें की खिलाड़ी नातसुकी निडायरा को हराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी और इस भारतीय ने भी उम्मीदों के अनुरूप 52 मिनट में 21-14, 21-18 से जीत दर्ज कर भारत को पहली बार फाइनल में पहुंचाया।

संबंधित खबरें...

Back to top button