ताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

बदलेगी बुंदेलखंड की किस्मत: केन-बेतवा लिंक परियोजना से मिलेगा पानी,25 दिसंबर को पीएम करेंगे शुभारंभ

खजुराहो। सूखे की मार झेलने वाले  बुंदेलखंड में अब अच्छे दिन आने वाले हैं। बुंदेलखंड इलाके की केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के चलते किस्मत अब बदलने वाली है। बुंदेलखंड के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा देखा गया सपना साकार होने जा रहा है, इसलिए 25 दिसंबर खजुराहो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रथम चरण का शिलान्यास करेंगे।

मध्यप्रदेश के कई जिलों को होंगा लाभ

केन-बेतवा लिंक परियोजना 8 बांधों की सामूहिक परियोजना है। इसमें मप्र में 6 नए बांध बनाए जा रहे हैं, जबकि उप्र के लिए पहले से बने दो बांधों को अपग्रेड करके सिंचाई क्षेत्र का विस्तार हो रहा है। नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना के तहत केन और बेतवा नदी के साथ इनकी सहायक नदियों पर भी बांध बनाए जाएंगे। ये परियोजना मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने वाली है। मध्यप्रदेश में टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, दमोह, सागर और दतिया जिले लाभांवित होंगे। इसके अलावा विदिशा, शिवपुरी और रायसेन जिले को भी जल आपूर्ति होगी। उत्तरप्रदेश के बांदा, महोबा, झांसी, ललितपुर जिले को भरपूर फायदा मिलेगा। इस परियोजना से बुंदेलखंड की तस्वीर बदलनी तय है। इस प्रोजेक्ट से बुन्देलखण्ड की 10.5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी, जिससे क्षेत्र के खेत लहलहायेंगे, पलायन रुकेगा, रोजगार के अवसर खुलेंगे और औद्योगीकरण तेजी से होगा।

विस्थापित होने वाले गांवों की तस्वीर बदलेगी

खास बात यह है इस प्रोजेक्ट के कारण विस्थापित होने वाले गांवों की तस्वीर बदलेगी, अभी जो गांव हैं वह जंगली क्षेत्र और शहरों से दूर हैं, जहां लोगों को स्वास्थ्य,सड़क, शिक्षा के क्षेत्र में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस परियोजना से लोगों को सड़क, पानी, बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी।

44,605 करोड़ की केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की 25 दिसंबर को 44,605 करोड़ रुपये की बहुप्रतीक्षित केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास से बुंदेलखंड के भाग्योदय की आधारशिला रखी जाएगा। उन्होंन कहा, पूर्व पीएम वाजपेयी का सपना था कि देश के हर गांव तक पानी पहुंचे, उस सपने को पीएम मोदी साकार कर रहे हैं, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है।

ये भी पढे़ – PM मोदी 25 को छतरपुर से करेंगे केन-बेतवा लिंक परियोजना का भूमिपूजन, सीएम ने कहा- बुंदेलखंड के कई जिलों को होगा फायदा

 

संबंधित खबरें...

Back to top button