भोपालमध्य प्रदेश

मंडला के युवा शिक्षक शक्ति पटेल को राष्ट्रपति पुरस्कार, कोरोनाकाल में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया

मध्य प्रदेश से एकमात्र शिक्षक पटेल को राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुना गया

मंडला। शिक्षक दिवस के अवसर पर मंडला जिले के मांद हाईस्कूल के शिक्षक शक्ति पटेल (32 साल) को राष्ट्रपति पुरस्कार दिया गया। पटेल ने यह पुरस्‍कार वर्चुअल प्राप्त किया। शक्ति दो दिन पहले ही भोपाल पहुंच चुके थे। मध्य प्रदेश से पटेल एकमात्र शिक्षक सम्मान के लिए चुने गए हैं। कोरोनाकाल में स्कूल बंद होने के बाद भी उन्होंने बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई करवाई और मोटिवेट किया।

शक्ति पटेल हिंदी विषय पढ़ाते हैं। वे वर्तमान में बिछिया तहसील के मांद गांव में हाईस्कूल में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए आवेदन करने के लिए उनके पिता ने ही उन्हें मोटिवेट किया। पहले ही प्रयास में राष्ट्रपति पुरस्कार मिल गया। विश्वास नहीं होता। मैंने फॉर्म भरते समय भी यह नहीं सोचा था। मुझे लगता था कि मुझसे सीनियर काफी लोग हैं, जो पुरस्कार के काबिल हैं। मैं तो राज्यस्तर के पुरस्कार तक ही खुद को मानता था। अब मुझे लग रहा है कि मैंने जो किया है। उसकी उपलब्धि की वजह से ही मुझे पुरस्कृत किया जा रहा है।

कोरोनाकाल में एजूकेशन वीडियो बनाए और यूटयूब पर अपलोड किया

शिक्षक शक्ति पटेल ने बताया कि कोरोनाकाल में बच्चे पढ़ने नहीं जा रहे थे। बच्चों की पढ़ाई के प्रति रूचि कम हो रही थी। उस वक्त मैंने 9वीं और 10वीं के बच्चों की पढ़ाई के लिए करीब 125 से ज्यादा एजूकेशनल वीडियो अपलोड किए। उन्हें मोटिवेट किया। पढ़ाई ऑनलाइन पढ़ाई हो रही थी। गांव में स्मार्टफोन नहीं थे। काफी बच्चों को स्टडी मटेरियल निशुल्क उपलब्ध कराया और उन्हें अन्य बच्चों को शेयर करने के लिए प्रेरित किया। बोर्ड परीक्षा में फॉर्म कैसे भरें, अंकुर कार्यक्रम के वीडियो, कोरोना जागरूकता संबंधी वीडियो भी अपलोड किए। जिसका लाभ स्कूली छात्र-छात्राओं ने खूब उठाया।

संबंधित खबरें...

Back to top button