
शिकागो। अमेरिका के शिकागो शहर में हैलोवीन पार्टी के दौरान एक व्यक्ति ने गोलीबारी कर दी, जिसमें 15 लोग घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकागो सिटी में इलिनोइस के उत्तरी लॉन्डेल जिले में हुई गोलीबारी में एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। उसके पास से एक हैंडगन जब्त हुई है। इलाके में गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और देखा कि एक व्यक्ति उस स्थान पर गोलीबारी कर रहा है, जहां पहले से सभा हो रही थी। पुलिस ने कहा कि यह घटना उस वक्त हुई जब हैलोवीन पार्टी में लगभग 100 लोग शामिल थे। सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
आज की अन्य खबरें…
मातम में बदली शादी की खुशियां… हरियाणा में मामा की शादी से लौट रहे चार चचेरे भाइयों की मौत
सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली के नंदनगरी इलाके के रहने वाले पांच चचेरे भाई एक कार से चंडीगढ़ में अपने मामा की शादी में शामिल होकर लौट रहे थे, लेकिन सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर उनकी गाड़ी को पंजाब रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। हादसे में चार चचेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि एक भाई जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। मृतकों की पहचान फैसल, नदीम, मोहम्मद जैद और आजम के तौर पर हुई है। सोनीपत गन्नौर थाना पुलिस ने चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। हादसे में घायल युवक का रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान BRS सांसद के. प्रभाकर रेड्डी पर चाकू से हमला, देखें VIDEO
हैदराबाद। तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) के सांसद एवं दुब्बक विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के. प्रभाकर रेड्डी पर सिद्दीपेट जिले में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। घटना के समय वह प्रचार कर रहे थे। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया, जिसकी पहचान 38 वर्षीय राजू के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। मेडक लोकसभा क्षेत्र से सांसद रेड्डी के पेट में चाकू लगने के घाव हैं, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हैदराबाद रेफर किया गया। देखें VIDEO…
मराठा आरक्षण की आग, नगरपालिका भवन, NCP दफ्तर फूंका, 2 विधायकों के घर और ऑफिस पर भी हमला
मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र मे सियासत एक बार फिर गरमा गई है। इस मांग को लेकर बीड़ में हिंसक वारदाते हुईं हैं। सोमवार को मराठा आरक्षण के समर्थन में उग्र भीड़ ने स्थानीय NCP विधायक प्रकाश सोलंकी के घर को आग लगा दी। इस आगजनी के थोड़ी देर बाद ही जिले में माजलगांव नगर पालिका भवन में भी तोड़फोड़ करते हुए आंदोलनकारियों ने आग लगा दी। एक अन्य घटना में छत्रपति संभाजीनगर जिले के गंगापुर में मराठा आरक्षण समर्थकों ने भाजपा विधायक प्रशांत बांब के कार्यालय के अंदर जमकर तोड़फोड़ की। इधर, आंदोलनकारियों ने बीड़ में NCP दफ्तर में भी आग लगा दी। हालांकि, पुलिस का दावा है कि इन घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है।
मराठा आंदोलन के दौरान पिछले 48 घंटों में 13 बसों पर हमला कर तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं हैं। इसके बाद राज्य परिवहन निगम ने प्रदेश के 30 डिपो से बसों का संचालन बंद करने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि मराठा समुदाय को नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। पुलिस के अनुसार इन हिंसक और उग्र प्रदर्शनों के बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बेंगलुरु के वीरभद्र नगर में बस डिपो में लगी आग, देखें VIDEO
बेंगलुरु। बेंगलुरु के वीरभद्र नगर के बस डिपो में खड़ी बसों में आग लग गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा- एक गैराज में खड़ी 10 बसों में आग लग गई। हमारे दमकलकर्मी घटनास्थल पर आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ है। देखें VIDEO…
बदायूं में स्कूल बस और स्कूल वैन की टक्कर, ड्राइवर और तीन छात्र-छात्राओं की मौत
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के थाना उसावा क्षेत्र में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। स्कूल वैन और स्कूल बस की भिड़ंत होने से ड्राइवर और तीन छात्र-छात्राओं की मौत हो गई, जबकि 16 स्कूली बच्चे घायल हो गए। घायलों में से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। बदायूं के जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सभी घायलों का जिला चिकित्सालय एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर जनपद के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस हादसे में मरने वालों में स्कूल वैन का ड्राइवर ओमेंद्र (28), उसका बेटा हर्षित (9), छात्रा खुशी (6) और पारुल शामिल हैं।