ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Atif Aslam Birthday : क्रिकेटर बनना चाहते थे आतिफ… लेकिन पिता की नाराजगी ने बदली किस्मत, पहली बार अपनी ही आवाज सुनकर डर गए थे सिंगर

एंटरटेनमेंट डेस्क। अपनी आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाले आतिफ असलम की गिनती ऐसे सिंगर्स में होती है, जिनकी फैन फॉलोइंग उनके देश के अलावा कई देशों में है। सिंगर आज 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अपने यूट्यूब गानों से भारत में सेंसेशन बने आतिफ का लाइफ गोल एक फास्ट बॉलर बनना था। लेकिन पिता की जिद के कारण उन्होंने वो सपना छोड़ दिया और गाना गाने में अपना दिल बहलाने लगे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनका गाना एक दिन करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करेगा। उनके जन्मदिन के खास अवसर पर आइए जानते हैं कुछ खास बातें।

atif aslam as child

फास्ट बॉलर बनने के देखते थे सपने

12 मार्च 1983 को आतिफ असलम का जन्म पाकिस्तान के वजीराबाद में हुआ। 4 भाइयों में आतिफ सबसे छोटे हैं। कम उम्र से ही आतिफ को क्रिकेट में इंटरेस्ट था, लेकिन उनके पिता इसके खिलाफ थे। जिसके बाद वे चोरी छुप्पे क्रिकेट खेलने जाया करते थे। आतिफ खेलने में इस कदर माहिर थे कि उन्होंने ठान लिया कि बड़े होकर एक फास्ट बॉलर ही बनेंगे, लेकिन जब पिता तक ये बात पहुंची, तो उन्होंने सख्ती से इनकार कर दिया। आतिफ ने पिता की बात मान ली और क्रिकेट खेलना छोड़ दिया।

टूटे हुए गिटार से धुन बनाया करते थे आतिफ

क्रिकेट से ध्यान हटाने के लिए आतिफ गाने सुनकर गम भुलाने लगे। वो अपने बड़े भाई के टूटे हुए गिटार को बजाते हुए गाना गाया करते थे। उसी गिटार की धुन के साथ आतिफ ने गाना शुरू किया। स्टार बनने के बावजूद आतिफ ने आज तक पहला गिटार संभाल कर रखा हुआ है।

atif aslam parents

पहली बार खुदकी आवाज सुनकर डर गए थे आतिफ

आतिफ ने बैठे-बैठे एक दिन खाली कमरे में गाना शुरू कर दिया। जैसे ही आतिफ ने तेज आवाज में गाया तो वो कमरे में गूंजती अपनी आवाज सुनकर डर गए, लेकिन यही वो पल था, जब आतिफ को पता चला कि उनकी आवाज, दूसरों से काफी अलग है।

एक्टिंग में भी आजमाई किस्मत

बॉलीवुड में उन्हें श्रेय महेश भट्ट ने उतारा। उनके प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म जहर के लिए आतिफ ने पहली बार हिंदी फिल्मों में प्लेबैक सॉन्ग दिया। उनका गाना वो लम्हें लोगों को इतना पसंद आया कि इसे चार्टबस्टर घोषित कर दिया गए।
इसके बाद उन्होंने कई गाने गए। जैसे ‘बेइंतहा’, ‘पहली नजर में’, ‘तू जाने ना’, ‘तेरे संग यारा’, ‘जीना जीना’, ‘जीने लगा हूं’ आदि। सिंगिंग के अलावा आतिफ एक्टिंग में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। फिल्म बोल में उन्होंने बतौर एक्टर अपना डेब्यू किया था।

एक शो के लिए लेते हैं 10 लाख रुपए

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतिफ की कुल संपत्ति 160 करोड़ रुपए की है। एक शो के लिए वह आठ से 10 लाख रुपए चार्ज करते हैं। साल 2013 में आतिफ ने सारा भरवाना से निकाह किया था। सात साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया था और अभी कपल के तीन बच्चे हैं।

ये भी पढ़ें – Oscar Awards 2024 : ऑस्कर में ‘ओपेनहाइमर’ फिल्म का जलवा, किलियन मर्फी बने बेस्ट एक्टर; एम्मा स्टोन बेस्ट एक्ट्रेस, देखें पूरी लिस्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button