क्रिकेटखेलताजा खबर

Asian Games 2023 : एशियाड में भारतीय टीम की सीधे क्वार्टर फाइनल में एंट्री, फाइनल में पहुंचने पर ही खेल सकती हैं हरमनप्रीत

नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर एशियाई खेलों में अब तभी खेल पाएंगी, जब टीम 23 सितंबर से हांगझोउ में शुरू होने वाले महाद्वीपीय खेलों के फाइनल में पहुंच जाए। पुरुष और महिला दोनों स्पर्धाओं में चार टीमें एक जून को आईसीसी टी20 अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग की बदौलत भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश सीधे अंतिम आठ चरण से खेलेंगी। सभी मैचों का आधिकारिक टी20 अंतर्राष्ट्रीय दर्जा होगा।

हरमनप्रीत पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा!

बता दें कि हरमनप्रीत पर हाल में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में सार्वजनिक तौर पर अंपायरिंग की आलोचना करने के लिए दो मैचों का प्रतिबंध लगा हुआ है। वे क्वार्टर फाइनल में नहीं खेल पाएंगी, जो निश्चित रूप से एसोसिएट देश के खिलाफ होगा। जिसके बाद पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ सेमीफाइनल में भी वे मैदान में नहीं उतर पाएंगी। यहां तक कि ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली पुरुष टीम को एक जून तक आईसीसी टी20 रैंकिंग के आधार पर क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश मिला है।

जानें शेड्यूल

पुरुष स्पर्धा में 18 टीम होंगी, जबकि महिलाओं के वर्ग में 14 टीम खेलेंगी। महिलाओं की स्पर्धाएं 19 सितंबर से शुरू होंगी और 26 सितंबर को स्वर्ण और कांस्य पदक के मैच के साथ खत्म होगी। पुरुष स्पर्धा 28 सितंबर को शुरू होगी और फाइनल 7 अक्टूबर को खेला जाएगा, जो अहमदाबाद में पुरुष आईसीसी 50 ओवर के विश्व कप के शुरू होने के एक दिन बाद होगा। अगर भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है, तो उन्हें लगातार तीन दिन – 5 अक्टूबर (क्वार्टर फाइनल), 6 अक्टूबर (सेमीफाइनल) और 7 अक्टूबर (फाइनल) – खेलना होगा।

पुरुष-महिला स्पर्धाओं में कितने मैच होंगे ?

संभावना पूरी है कि भारत का क्वार्टर फाइनल अफगानिस्तान या बांग्लादेश की दूसरे दर्जे की टीम से होगा। क्योंकि दोनों देशों की मुख्य टीम भारत में, उस समय चल रहे विश्व कप में होंगी। पुरुष टीम उद्घाटन समारोह शुरू होने से पहले खेल गांव पहुंचेगी, क्योंकि उनका अभियान शुरू होने से पहले करीब दो हफ्ते का समय होगा। साथ ही बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने पुष्टि नहीं की है कि क्रिकेट टीम खेल गांव में ठहरेंगी या फिर शहर के पांच सितारा होटल में। हांगझोउ खेलों में पुरुष और महिला स्पर्धाओं में कुल 32 मैच होंगे, जिसमें से 18 पुरुष और 14 महिलाओं के मैच होंगे। अगर भारतीय टीम फाइनल तक खेलती है तो उसे भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे (स्थानीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे) से मैच खेलने होंगे।

19वें एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया (सीनियर मेंस टीम)

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

स्टैंडबाय खिलाड़ी : यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन

खेल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button