अन्यबॉलीवुडमनोरंजन

Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान को नहीं मिली जमानत, आज तीसरे दिन फिर होगी सुनवाई

मुंबई। ड्रग्स केस में करीब तीन घंटे की सुनवाई के बाद भी बुधवार को फैसला नहीं हो सका। बॉम्बे हाईकोर्ट में आज दोपहर ढाई बजे फिर से सुनवाई होगी। इस मामले में अब तक आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की तरफ से दलीलें रखी जा चुकी हैं। अब आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की तरफ से ASG अनिल सिंह पक्ष रखेंगे। एनसीबी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दिए गए अपने हलफनामे में आर्यन खान का संबंध अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडीकेट से बताते हुए उसे जमानत दिए जाने का विरोध किया है।

गिरफ्तारी को बताया गलत

कोर्ट में तीनों आरोपियों आर्यन, अरबाज और मुनमुन के वकीलों ने अपनी दलील में कहा- गिरफ्तारी गैरकानूनी है। वकीलों की दलील थी कि ये मामला ड्रग्स के निजी इस्तेमाल से ज्यादा का नहीं है। केस को बेवजह बड़ा किया जा रहा है। एनसीबी को 41ए के तहत नोटिस जारी कर जांच में मदद मांगनी चाहिए थी।

Aryan Khan Bail Update: आर्यन खान को आज भी नहीं मिली जमानत, गुरुवार दोपहर ढाई बजे फिर होगी सुनवाई

कानून में जमानत नियम, जेल अपवाद

कोर्ट में देसाई ने कहा, जब साजिश नहीं थी तो गिरफ्तारी क्यों की गई। पहली रिमांड की अर्जी में साजिश की धारा नहीं थी, सबूतों के आधार पर गिरफ्तारी हुई, तो साजिश की धारा क्यों लगाई ? बेल नियम है, जबकि जेल अपवाद होना चाहिए, इस केस में उल्टा हो रहा है। जब सजा ही 1 साल है तो कस्टडी की क्या जरूरत है। वहीं एनसीबी के लिए एएसजी अनिल सिंह गुरुवार को दलीलों का जवाब देंगे।

शाहरुख से लेकर कटरीना कैफ तक: इन बॉलीवुड स्टार्स के लिए आफत बन चुके हैं समीर वानखेड़े

दो आरोपियों को मिली जमानत

एनसीबी ने आर्यन खान और अन्य को क्रूज से ड्रग्स पकड़े जाने के सिलसिले में 2 अक्टूबर को हिरासत में लिया था। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में अब तक 20 लोगों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है। इनमें से दो को निचली अदालत से मंगलवार को जमानत मिल गई थी। आर्यन खान इस समय ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button