ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Lok Sabha Election 2024 : मध्य प्रदेश में कल चौथे और आखिरी चरण की वोटिंग, 8 सीटों पर 74 कैंडिडेट्स मैदान में…

भोपाल। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत मध्यप्रदेश की शेष 8 संसदीय सीटों पर 13 मई मतदान के साथ ही राज्य में चुनावी महाकुंभ के मतदान के चरण का समापन हो जाएगा। राज्य की 8 संसदीय सीटों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा पर सोमवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। चौथे चरण की इन आठ सीटों पर कुल 74 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं। चौथे चरण के साथ ही राज्य की सभी 29 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा।

18 हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपन राजन ने रविवार को पत्रकारों से चर्चा में बताया कि चौथे चरण में प्रदेश की शेष 8 लोकसभा सीटें देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा के लिए कल मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। मतदान से डेढ़ घंटे पहले मॉकपोल की कार्रवाई की जाएगी। मतदान को लेकर कुल 18 हजार सात मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 231 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। राजन ने बताया कि इन 8 संसदीय क्षेत्रों पर कुल 74 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें देवास और मंदसौर में 8-8, खंडवा में 11, खरगोन में 5, रतलाम में 12, धार में 7, इंदौर में 14 और उज्जैन में 9 प्रत्याशी शामिल हैं।

1,63,70,654 मतदाता करेंगे वोट

प्रदेश में चौथे चरण में 8 संसदीय सीटों पर होने वाले मतदान के लिए कुल एक करोड़ 63 लाख 70 हजार 654 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 82 लाख 48 हजार 91 पुरुष मतदाता, 81 लाख 22 हजार 175 महिला मतदाता तथा 388 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। वहीं मतदान दल अपने मतदान केन्द्र की सामग्री ईवीएम, वीवीपैट के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना कर दिए गए हैं। मतदान केन्द्रों पर आयोग द्वारा रैम्प व्यवस्था, पेयजल, फर्नीचर, मेडिकल किट, विद्युत व्यवस्था, हेल्प डेस्क, साईनेज (संकेतक) टायलेट, छाया की व्यवस्था, वालंटियर्स, शिशुगृह की व्यवस्था, दिव्यांगों के लिए वाहन व्यवस्था आदि की सुविधाएं मुहैया कराई गई है।

चर्चाओं में बनी इंदौर लोकसभा सीट

इस चरण में राज्य की इंदौर संसदीय सीट इन दिनों सर्वाधिक चर्चाओं में बनी हुई है। कांग्रेस ने यहां से अक्षय कांति बम को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन नामांकन वापसी के दिन उन्होंने सभी को चौंकाते हुए न केवल अपना नामांकन वापस ले लिया, बल्कि कांग्रेस को अलविदा कह कर भाजपा का दामन भी थाम लिया। इसके बाद अब इंदौर से कांग्रेस का कोई अधिकृत प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं है।

हालांकि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत पार्टी के अन्य नेता अब यहां लोगों से नोटा को वोट देने की अपील कर रहे हैं। भाजपा ने यहां से मौजूदा सांसद शंकर ललवानी पर ही दोबारा भरोसा जताया है। चौथे चरण के साथ ही राज्य की सभी 29 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा।

चौथे चरण में इन 8 सीटों पर होगी वोटिंग

लोकसभा सीट BJP प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी
इंदौर शंकर लालवानी …….
देवास महेंद्र सिंह सोलंकी राजेंद्र मालवीय
उज्जैन अनिल फिरोजिया महेश परमार
मंदसौर सुधीर गुप्ता दिलीप सिंह गुर्जर
रतलाम अनिता नागर सिंह चौहान कांतिलाल भूरिया
धार सावित्री ठाकुर राधेश्याम मुवेल
खरगोन गजेंद्र सिंह पोरलाल खरते
खंडवा ज्ञानेश्वर पाटिल नरेंद्र पटेल

प्रदेश की 29 में से 21 सीटों पर हो चुका मतदान

इससे पहले मध्य प्रदेश की कुल 29 संसदीय सीटों में 19 अप्रैल को प्रथम चरण में 6 सीटों, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 6 सीटों, तीसरे चरण में 07 मई को 9 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। अब प्रदेश की शेष 8 लोकसभा सीटों के लिए कल मतदान होगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button