ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

अरुण यादव के बयान पर गरमाई सियासत, बीजेपी ने खोला मोर्चा, PM मोदी के पिता परकी थी टिप्पणी

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव के एक बयान पर सियासी संग्राम छिड़ गया  है। पीसीसी में BJP छोड़कर कांग्रेस में आने वाले बैजनाथ यादव और उनके समर्थकों के कांग्रेस में शामिल होने के दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ऐसी टिप्पणी कर दी, जिस पर बीजेपी संगठन और सरकार आग बबूला हो गया । यादव के बयान के बाद अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। प्रदेश बीजेपी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।  सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए अरूण के साथ साथ राहुल गांधी को भी घेरते हुए इसे मोहब्बत की दुकान का असली कांग्रेस कल्चर बताया है।

अरूण यादव के इस बयान पर हुआ विवाद

“मोदी जी आ जाएं और कोई उनके ऊपर हो, वो भी आना चाहे आ जाए, नड्डा जी आ ही रहे हैं, चल ही रहा है। मोदी जी के पिता जी भी आना चाहें तो आ जाएं, हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मध्यप्रदेश में कांग्रेस की बदलाव की बयार है, जो स्पष्ट हमें नजर आती है।”

 

CM शिवराज का पलटवार

“आज कांग्रेस नेता अरुण यादव द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वर्गीय पिता जी पर जो अभद्र टिप्पणी की गई है, वह उनकी स्तरहीन मानसिकता का प्रतीक है। यही “कांग्रेसी कल्चर”, इनकी मोहब्बत की दुकान है । मोदी जी देश का मान और देशवासियों का स्वाभिमान हैं। कांग्रेस रसातल में जा रही है और जब देश के यशस्वी व लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी का सीधे मैदान में मुकाबला नहीं कर पा रही है, तो अभद्र और असभ्य भाषा पर उतर आई है। अरुण यादव द्वारा राजनैतिक मर्यादायें तार-तार की है, आपके बयान से मध्यप्रदेश शर्मिंदा है। अरुण जी आपकी और कांग्रेस की इस कुंठा का जवाब मध्यप्रदेश की जनता देगी।”

 

 

वीडी शर्मा ने भी ट्वीट के जरिए साधा निशाना

 

ये भी पढ़ें – चुनावी साल में सिंधिया का दामन छोड़ बैजनाथ यादव की घर वापसी, शिवपुरी के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे यादव के साथ 200 समर्थकों ने भी थामा कांग्रेस का दामन, नाथ-दिग्गी-अरूण की मौजूदगी में ली सदस्यता

 

संबंधित खबरें...

Back to top button