
उज्जैन। युवक की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पक्ष में प्रजापति समाज आ गया है। शनिवार को प्रतिनिधि मंडल ने एसपी को ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
क्या है मामला ?
बता दें कि घटिया थाना क्षेत्र के भान बड़ोदिया में रहने वाले अजय चौहान नामक युवक ने 19 जुलाई को आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद उसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसके साथ ढाबला रेहवारी में रहने वाले चार पांच लोग मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। युवक के परिजनों की शिकायत पर घटिया पुलिस ने मारपीट करने वाले प्रजापति समाज से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी की थी, जो फिलहाल जेल में हैं।
प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पुलिस कंट्रोल रूम
इधर, इन लोगों के बचाव में प्रजापति समाज भी सामने आ गया है। शनिवार सुबह समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। प्रजापति समाज के जिला अध्यक्ष गुलाबचंद प्रजापत ने बताया कि राजनीतिक दबाव के चलते गलत धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसकी निष्पक्ष जांच की जाना चाहिए।
#उज्जैन : युवक की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के पक्ष में आया #प्रजापति_समाज, प्रतिनिधि मंडल ने एसपी को दिया ज्ञापन, निष्पक्ष जांच की मांग, देखें #VIDEO @ujjain_sp #UjjainPolice @MPPoliceDeptt #Ujjain #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/LjGB96hs8s
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 29, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें- VIDEO : उज्जैन पहुंचे सांसद बृजभूषण सिंह, बाबा महाकाल के किए दर्शन; बोले- देश को मोदी की जरूरत