ताजा खबरराष्ट्रीय

हरियाणा : सेना के हेलिकॉप्टर की खेत में इमजेंसी लैंडिंग, सभी लोग सुरक्षित

यमुनानगर (हरियाणा)। भारतीय वायु सेना के एक हेलिकॉप्टर ने तकनीकी कारणों के चलते एहतियात के तौर पर यमुनागर जिले में एक खेत में ‘लैंडिंग’ की। हेलिकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण अभियान पर था। हेलिकॉप्टर को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में गांव के लोग खेत पर पहुंच गए। कुछ देर बाद सेना का दूसरा हेलिकॉप्टर पहुंचा और तकनीकी खराबी को ठीक किया, फिर दोबारा ने उड़ान भरी।

ग्रामीणों की मौके पर लगी भीड़

जानकारी के मुताबकि, लेदा खास में गेहूं के खेत में गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे एक सेना के हेलिकॉप्टर में इंजन में तकनीकी खराबी होने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। इस घटना में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। सूचना मिलने पर सेना का दूसरा हेलिकॉप्टर जवानों व इंजिनियर्स की टीम को लेकर मौके पर पहुंची और हेलिकॉप्टर को ठीक किया गया। खेत में हेलिकॉप्टर के उतरने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।

वायुसेना अड्डे पर ले गए हेलिकॉप्टर

वायुसेना के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘नियमित प्रशिक्षण अभियान पर निकले भारतीय वायुसेना के एक चीता हेलिकॉप्टर को तकनीकी कारणों से एहतियातन यमुनानगर के पास एक खेत में उतरना पड़ा। हेलिकॉप्टर को बाद में पास के वायुसेना अड्डे पर वापस ले जाया गया।” यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने मीडिया को बताया कि हेलिकॉप्टर छछरौली इलाके में खेत में उतरा। उन्होंने कहा, उसमें मौजूद सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें- दक्षिण गोवा में अनियंत्रित होकर स्कूल बस पलटी, 14 छात्र घायल

राष्ट्रीय की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button