
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। बॉलीवुड गलियारों में हो रही चर्चाओं के मुताबिक, दोनों इसी साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। कहा जा रहा है कि दोनों शादी के लिए चंडीगढ़ में लोकेशन देख रहे हैं।
इस रिसॉर्ट में ले सकते है सात फेरे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी चंडीगढ़ में शादी कर सकते हैं। दोनों एक महीने से शादी की लोकेशन ढूंढ रहे हैं। इस समय वे चंडीगढ़ में लग्जरी प्रॉपर्टी देख रहे हैं। चंडीगढ़ के द ओबेरॉय सुखविला स्पा और रिसोर्ट को शादी के लिए फाइमल किया जा सकता है।’ इसी रिसॉर्ट में राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी हुई थी।
पहले इस जगह होने वाली थी शादी
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि, कपल पहले गोवा में शादी की प्लानिंग कर रहा था। लेकिन सिद्धार्थ की बड़ी पंजाबी फैमिली है, इस वजह से फिर उन्होंने गोवा का प्लान कैंसिल कर दिया। बता दें कि, कुछ समय पहले यह खबर भी सामने आई थी कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी अगले साल होगी।
सिद्धार्थ और कियारा की अपकमिंग फिल्में
सिद्धार्थ हाल ही में रकुल प्रीत सिंह और अजय देवगन के साथ ‘थैंक गॉड’ में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्मों में ‘मिशन मजनू’, ‘योद्धा’ और रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ शामिल है। वहीं कियारा आडवाणी ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘गोविंदा नाम मेरा’ और ‘आरसी15’ में दिखाई देंगी। बता दें कि, सिद्धार्थ और कियारा की बात करें तो वो दोनों 2021 में आई फिल्म ‘शेरशाह’ में साथ नजर आए थे।