
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास में भोजन करने के बाद देर रात 50 से अधिक छात्र कथित तौर पर फूड पॉइजनिंग का बीमार हो गए। एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि मेस में रात को खाना खाने की वजह से ये सभी छात्र उल्टी-दस्त से ग्रसित होने लगे। तत्काल विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर ही बनी डिस्पेंसरी में छात्रों का इलाज किया गया।
सिर-पेट दर्द और उल्टी की समस्या
कुछ छात्रों के अनुसार, सोमवार को छात्रावास के मेस में रात्रि भोजन करने के बाद उन्हें सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टी की समस्या हुई। छात्रों ने बताया कि उन्होंने रात के भोजन में आलू और फूलगोभी की सब्जी, चावल, रोटी और दाल खाई थी। रात करीब 11 बजे उनमें से कई बीमार पड़ने लगे। कुछ छात्रों ने दावा किया कि आलू की सब्जी के कारण उनकी तबीयत खराब हुई। छात्रों ने बताया कि उन्हें विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
यूनिवर्सिटी प्रबंधन का आया बयान
संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी रजनीश त्रिपाठी ने एक बयान में कहा, “यह फूड पॉइजनिंग का मामला है। किसी को भी विश्वविद्यालय के बाहर उपचार के लिए नहीं भेजा गया है।” विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति डॉ. ब्योमकेश त्रिपाठी ने कहा कि संस्थान के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद छात्र अपने कमरों में लौट गए।
ये भी पढ़ें- Rewa News : खड़े ट्रक से टकराई कार, महाकुंभ से लौट रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत, 7 घायल