
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तेज बारिश का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में 7.5 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते कई इलाकों में पेड़ गिर गए हैं। सोमवार को तरुण पुष्कर के पास बाइक सवार पर पेड़ गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की हुई पहचान
टीटी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान साउथ टीटी नगर निवासी अकबर के रूप में हुई है। हालांकि, अभी ये खुलासा नहीं हो सका कि बाइक सवार पर चलते समय बाइक पर पेड़ गिरा या फिर वह खुद पेड़ की नीचे खड़ा हुआ था।
स्कूलों में कल भी हो सकती है छुट्टी !
भारी बारिश को देखते हुए आज स्कूलों की छुट्टी रही। वहीं, ताजा हालातों को देखते हुए शिक्षा विभाग मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी को लेकर शाम तक निर्णय लेने की बात कह रहा है।