ताजा खबरराष्ट्रीय

आंध्र प्रदेश में दो अलग-अलग हादसों में 5 की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश में सोमवार को दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच युवकों की मौत हो गई। एक हादसा प्रकाशम जिले में बेस्टावरिपेटा मंडल के पापयापल्ली गांव में तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। वहीं एक अन्य हादसा एलुरु जिले में अगिरिपल्ली मंडल के कनासनपल्ली गांव में हुआ। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

पहला हादसा

उपनिरीक्षक नरसिम्हा राव ने बताया कि पहली दुर्घटना राज्य के प्रकाशम जिले में बेस्टावरिपेटा मंडल के पापयापल्ली गांव में आज उस वक्त हुई, जब तीन युवक चाय पीने के लिए पांडिलपल्ली गांव स्थित टोल प्लाजा पर जा रहे थे। उसी दौरान, तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों में पवन (20), श्रीनिवास (21) और राहुल (21) हैं। टक्कर के बाद, बाइक का पेट्रोल टैंक टूट गया और आग की लपटें उठने लगीं, जिससे बाइक जलकर खाक हो गई। इस घटना से संबंधित मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीजीएच भेज दिया है।

दूसरा हादसा

एक अन्य दुर्घटना में एलुरु जिले में हुई। यहां के पास अगिरिपल्ली मंडल के कनासनपल्ली गांव में एक कृषि कुएं में बाइक गिरने से दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। उपनिरीक्षक एन चांटीबाबू ने कहा कि तीनों युवक कनासनपल्ली गांव में अपने रिश्तेदारों से मिलने के बाद नुन्ना गांव जा रहे थे। बाइक पर नियंत्रण खो देने से बाइक एक कृषि कुएं में गिर गई। मृतकों में शेट्टी साई कुमार (24) और तलासेला कृष्णा चैतन्य (24) हैं। शव और बाइक कृषि कुएं से बरामद की गई। घायल व्यक्ति एन राकेश (25) को एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ आतंकी घोषित, UAPA के तहत गृह मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन

संबंधित खबरें...

Back to top button