क्रिकेटखेल

Women’s World Cup IND vs WI : वेस्टइंडीज से भिड़ने को तैयार टीम इंडिया, सेमीफाइनल की रेस के लिए जरूरी है विजय

महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का तीसरा मैच शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ है। इस टूर्नामेंट में अपने शुरुआती दोनों मैच जीतने वाली वेस्टइंडीज तीसरा मैच जीतकर भारत के खिलाफ अपना रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेगी। वहीं सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत को यह मैच जीतना होगा।

ये भी पढ़ें: Women’s World Cup IND vs NZ : न्यूजीलैंड ने भारत को 62 रन से हराया, बेकार गई हरमनप्रीत की 71 रनों की पारी

कब और कहां खेला जाएगा मैच ?

भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच वर्ल्ड कप मैच 12 मार्च यानी शनिवार को खेला जाएगा। यह मैच हैमिल्टन के सेडोन पार्क में खेला जाएगा। इस मैच में टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे होगा और पहली गेंद साढ़े छह बजे फेंकी जाएगी।

कहां देख सकते हैं मुकाबले ?

महिला वनडे वर्ल्ड कप के प्रसारण अधिकार स्टार नेटवर्क के पास है। इसलिए भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच का प्रसारण भी स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा। आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में लाइव मैच देख सकते हैं। इसके साथ लाइव-स्ट्रीमिंग हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें: Women’s World Cup IND vs PAK : भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया, वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत

ऐसा रहा दोनों टीमों का रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच अब तक 25 वनडे मैच हुए हैं। इनमें से 20 भारत ने जीते हैं, जबकि 5 कैरिबियाई टीम के नाम रहे हैं। भारत विंडीज के खिलाफ अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगा। वहीं विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड और भी शानदार है। दोनों टीमों के बीच महिला विश्व कप में कुल छह मैच हुए हैं और सभी मैच टीम इंडिया के नाम रहे हैं।

सेमीफाइनल में जगह बनाने खेलेगी टीम इंडिया

विश्व कप में वेस्टइंडीज ने दो मैच खेले हैं और दोनों मैच जीतकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है। वहीं भारतीय टीम ने भी दो मैच खेले हैं, लेकिन सिर्फ एक ही जीत पाई है और दो अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है। भारत वेस्टइंडीज को हराकर टूर्नामेंट की शुरुआती चार टीमों में जगह बनाना चाहेगी, क्योंकि सेमीफाइनल में यही चार टीमें खेलेंगी।

ये भी पढ़ें: IND vs SL 2nd Test : डे-नाइट टेस्ट मैच जीतने उतरेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा और विराट कोहली बनाएंगे रिकॉर्ड

भारत की संभावित टीम

मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।

वेस्टइंडीज की संभावित टीम

स्टैफनी टेलर (कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, हेले मैथ्यूज, किशिया नाइट, शेमेन कैंपबेल (विकेटकीपर), चेडियन नेशन, चिनेल हेनरी, आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, अनीसा मोहम्मद, शकीरा सेलमैन।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button