
इटारसी। पिछ्ले दिनों मुख्य बाजार में दुकानों के ताले टूटने की वारदात के आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मिली सफलता के बाद इटारसी बाजार के व्यापारियों ने और व्यापारी संगठनों ने एसपी डॉक्टर गुरुकरन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अवधेश प्रताप सिंह, एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान, टीआई रामस्नेही चौहान, टीआई आरपीएफ देवेन्द्र कुमार, एसआई विवेक यादव, प्रधान आरक्षक हेमंत तिवारी का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
पुलिस को मिली सफलता
इटारसी पुलिस ने इस घटना को चुनौती मानते हुए आरोपियों को जलगांव से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में आरपीएफ इटारसी का भी बड़ा योगदान रहा है। इसके साथ ही एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान एवं टीआई रामस्नेही चौहान, एसआई विवेक यादव एवं प्रधान आरक्षक हेमंत तिवारी का आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
टीआई रामस्नेही चौहान के मार्गदर्शन में एसआई विवेक यादव ने घटना के 24 घंटे में अपनी टीम के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को गिरफ्तारी होने पर एसपी गुरुकरन सिंह ने पुलिस टीम को नगद पुरुस्कार देने की घोषणा भी की है।
ये भी पढ़ें: इटारसी में चोरों के हौसले बुलंद, कई दुकानों के टूटे ताले, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस