एंटरटेनमेंट डेस्क। बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। फैंस के बीच एल्विश यादव काफी पॉपुलर हैं। उनके वीडियोज और फोटोज हमेशा सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। लेकिन, इस बार एल्विश यादव का जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, उसने सबको हैरान कर दिया है। वीडियो में एल्विश जयपुर के रेस्तरां में एक शख्स को जोर से थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, बाद में एल्विश ने अपने इस बिहेवियर की वजह भी बताई। देखें VIDEO…
वायरल वीडियो में क्या है ?
एल्विश यादव इस समय जयपुर में हैं। वे रविवार की रात एक रेस्तरां में नजर आए। वे चलते-चलते अचानक एक आदमी को थप्पड़ मारते हैं। ये देख लोग इकट्ठा हो जाते हैं। वीडियो में पुलिस अधिकारी भी दिखाई दिए। हालांकि, एल्विश यादव की PR टीम ने अभी इस मामले के बारे में चुप्पी साधी हुई है। लेकिन, एल्विश का एक ऑडियो क्लिप बयान के तौर पर वायरल हो रहा है।
एल्विश ने बताई थप्पड़ मारने की वजह
अपने इस बिहेवियर की वजह एल्विश यादव ने एक ऑडियो क्लिप में बताई है। उन्होंने कहा- देखो भाई, मामला ये है कि ना मुझे लड़ाई करने का शौक है और ना ही हाथ उठाने का। मैं अपने काम से काम रखने वाला इंसान हूं। अगर कोई फोटो खिंचवाने को कहता है, तो मैं उसके साथ आराम से फोटो खिंचवाता हूं। लेकिन, अगर मेरे पीछे से कोई कुछ गलत कमेंट करता है या फिर गाली गलौज करता है, तो मैं उसे छोड़ता नहीं हूं।
मुझे ऐसा करने का कोई पछतावा नहीं है – एल्विश यादव
जैसा की तुम लोग देख रहे हो कि मेरे साथ में पुलिस भी है, तो ऐसा सीन नहीं है कि मैंने किसी के साथ कुछ गलत किया हो। उस शख्स ने मुझे गलत बोला, इसलिए मैंने उसे थप्पड़ मारा। मुझे ऐसा करने का कोई पछतावा नहीं है। मैं ऐसा ही हूं… उसने मुझे गाली दी, तो मैंने उसे अपने स्टाइल में एक कसकर लगा दिया। वो गाली मुंह से बोलता है, मैं मुंह से इस तरह की बातें नहीं बोल पाता भाई।
ये भी पढ़ें – संभाजी की वीरता और दर्दनाक मृत्यु पर नाट्य मंचन