
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में अज्ञात बीमारी का कहर देखने को मिला है। सोंईकलां कस्बा में इस बीमारी से 4 राष्ट्रीय पक्षी मोर और दो कोड़ा सहित 6 पक्षियों की मौत हो गई। जबकि, तीन मोर और एक कोड़ा सहित 5 पक्षी बेहोशी की हालत में मिले हैं। इन्हें जिला पशु चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। इस मामले वन विभाग टीम ने जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीण को खेत व झाड़ियों में मिले पक्षी
दरअसल, सोंईकलां कस्बा के ग्रामीण गुरुवार सुबह खेतों पर पहुंचे। ग्रामीणों को वहां 4 मोर और दो कोड़ा पक्षियों के शव मिले। साथ ही तीन मोर और एक कोड़ा सहित 5 पक्षी झाड़ियों में बेहोशी की हालत में पड़े मिले। इसके बाद उन्होंने अन्य ग्रामीणों को इसकी सूचना देकर मौके पर बुलाया। साथ ही वन विभाग की टीम को भी इसकी जानकारी दी गई। वन विभाग टीम ने मौके पर पहुंचकर बीमार पक्षियों को उपचार के लिए जिला पशु चिकित्सालय भिजवाया। साथ ही मोरों के शवों को अभिरक्षा में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पक्षियों की मौत का कारण अज्ञात
इधर, सोंईकलां वन विभाग चौकी प्रभारी सीताराम माली ने बताया कि उन्हें मोरों की मौत होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो 6 पक्षी मृत मिले हैं, जिनमें 4 मोर और 2 कोड़ा पक्षी शामिल हैं। साथ ही बेहोशी की हालत में गंभीर बीमार मोर और कोड़ा पक्षी भी मिले हैं, जिन्हें इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भिजवाया गया है। मोरों की मौत के कारणों का पता पीएम के बाद ही चलेगा। साथ ही इसकी जांच की जा रही है।

पक्षियों की मौत से वन विभाग अलर्ट
कस्बा के ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन से देखा जा रहा है कि क्षेत्र में पक्षी अपने आप ही पेड़ से गिरकर मर रहे हैं। कई पक्षी तो उड़ान भरते-भरते अचानक से गिर जाते हैं। उनका कहना है कि इसकी जांच की जानी चाहिए। इधर, राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित 6 पक्षियों की मौत होने के बाद वन विभाग अलर्ट है। वहीं इन पक्षियों की मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।