राष्ट्रीय

New Naval Chief: एडमिरल हरि कुमार बनें नौसेना प्रमुख, कहा- समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के लिए हर संभव करेंगे कोशिश

एडमिरल करमबीर सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद एडमिरल आर हरि कुमार ने भारतीय नौसेना के नए प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। इस पदभार से पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। 30 महीने के कार्यकाल के बाद केबी सिंह आज सेवानिवृत्त हो गए। एडमिरल आर हरि कुमार ने एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालय के हिस्से के तौर पर बने थिएटर कमांड स्ट्रक्चर की मूल स्थापना में अहम भूमिका निभाई है।

मां के पैर छूकर लिया आशिर्वाद

एडमिरल आर हरि कुमार ने पदभार संभालने के बाद कहा, ‘समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के लिए वो हर संभव कोशिश करेंगे।’ नौसेना की कमान संभालने के बाद एडमिरल आर हरिकुमार ने अपनी मां के पैर छूकर आशिर्वाद लिया और उन्हें गले लगाया।

39 साल से नौसेना में सेवाएं दे रहे हैं एडमिरल हरि कुमार

एडमिरल हरि कुमार का जन्म 1962 में हुआ था और उन्होंने 1983 में नौसेना ज्वाइन की थी। अपने 39 साल के लंबे करियर में उन्होंने भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर, आईएनएस विराट के कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) के पद सहित सहित आईएनएस कोरा, निशंक और रणवीर युद्धपोतों को भी कमांड किया है। वह पश्चिमी बेड़े के ऑपरेशन्स अधिकारी के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पश्चिमी कमान के सीएनसी के पद से पहले हरि कुमार दिल्ली में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अंतर्गत इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (आईडीएस) के चीफ के पर पर कार्यरत थे।

ये भी पढ़ें- Twitter New CEO: पराग अग्रवाल बने ट्विटर के नए सीईओ, फाउंडर जैक डोर्सी बोले- पराग पर मुझे गहरा भरोसा

एडमिरल आर हरि कुमार को परम विशिष्ट, अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर को कमांड किया है। INS विराट के कमांडिंग ऑफिसर रह चुके हैं। INS कोरा, निशंक और रणवीर युद्धपोतों को कमांड किया है। पश्चिमी कमान के जंगी बेड़े में सेवाएं दे चुके हैं। CDS बिपिन रावत के साथ भी काम कर चुके हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button