ताजा खबरराष्ट्रीय

जोधपुर में सामूहिक हत्याकांड : 6 महीने की मासूम सहित परिवार के 4 लोगों को मारकर जलाया, इलाके में मचा हड़कंप

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में सामूहिक हत्याकांड की वारदात सामने आई है। यहां के ओसियां में मंगलवार रात को आपसी रंजिश के चलते एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने पूरे परिवार की सोते समय हत्या कर दी और फिर आंगन में लाकर आग लगा दी। इनमें 6 महीने की मासूम भी शामिल है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हत्या के बाद किया आग के हवाले

पुलिस के अनुसार, घटना मंगलवार रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। ओसियां थाना क्षेत्र के गंगाणियों की ढाणी में झोपड़ी में रहने वाले एक ही परिवार के चार लोग सो रहे थे। इसी दौरान आरोपियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। मृतकों में एक पुरूष, दो महिलाओं के साथ एक मासूम बच्ची शामिल है। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी को घसीटते हुए घर के आंगन में ले आए और आग लगा दी। इसके बाद सुबह गांव के लोगों ने घर से धुआं उठते देखा, जहां आंगन में चार लोगों की लाशें जली पड़ी थीं।

आरोपियों ने क्यों दिया वारदात को अंजाम

मृतकों की पहचान हो गई है। पूनाराम (55), उसकी पत्नी भंवरी (50), बहू धापू (24) और उसकी 6 महीने की बेटी के शव जले हुए मिले हैं। पुलिस जांच के साथ-साथ फोरेंसिक टीम भी मौके से सबूत जुटा रही है। पुलिस के मुताबिक परिवार खेती बाड़ी करता था। अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया। इस सामूहिक हत्याकांड की क्या वजह रही, बदमाश कौन थे, कहां से आए थे, किस हथियार से मर्डर किया गया फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ये भी पढ़ें- जहर खाकर सुसाइड करने वालों में 21% छात्र, कीटनाशक का उपयोग सर्वाधिक

संबंधित खबरें...

Back to top button