ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Bastar The Naxal Story : नक्सलियों से जवानों की मौत का बदला लेने IPS ऑफिसर बनकर आ रहीं Adah Sharma, ‘बस्तर’ का धमाकेदार टीजर OUT, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

एंटरटेनमेंट डेस्क। साल 2023 में अदा शर्मा ने ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म से धूम मचाई थी। अब एक्ट्रेस IPS ऑफिसर बनकर फिर से सबक सिखाने आ रही हैं। लेकिन इस बार उनके निशाने पर आतंकवादी नहीं बल्कि नक्सलियां है। हाल ही में फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ है। जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। टीजर दिल छू लेने वाली, साहस और इमोशनल से भरी कहानी को दर्शकों के सामने पेश करता है।

Ada Sharma in bastar movie

रोंगटे खड़े कर देगी टीजर में दी गई जानकारी

फिल्म का टीजर 1 मिनट 14 सेकेंड का है। फिल्म में अदा IPS ऑफिसर नीरजा माधवन के रोल में नजर आ रही हैं, जो नक्सलियों के खिलाफ युद्ध छेड़ चुकी हैं। टीजर में IPS नीरजा नक्सलियों पर बात करती नजर आ रही हैं। अपने ऑफिस में सोल्जर वॉर लुक में बैठीं नीरजा कहती हैं, ‘पाकिस्तान से हुए हमारे 4 युद्ध में हमारे 8 हजार 738 जवान शहीद हुए, लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे देश के अंदर ही नक्सलियों ने हमारे 15 हजार जवानों की हत्या की है?’

batar movie releasing date

टीजर में JNU के छात्रों का हुआ जिक्र

टीजर में नीरजा ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी का भी जिक्र किया है। वो टीजर में कहती हैं, ‘बस्तर में हमारे 76 जवानों को नक्सलियों ने बड़ी क्रूरता से मारा था और तब इसका जश्न JNU में मनाया गया। सोचिए हमारी देश की इतनी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी हमारे जवानों की शहादत पर जश्न मनाती है। कहां से आती है ऐसी सोच ?

Bastar Film Director actor and producer

एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि, बस्तर में भारत को टुकड़ों में बांटने की साजिश हो रही है, ये नक्सली और उनका साथ दे रहे हैं बड़े शहरों में बैठे ये लेफ्ट, लिबरल, सूडो इंटेलेक्चुअल्स। इन वामपंथियों को सड़क पर खड़ा कर सरे आम गोली मार दूंगी.. चढ़ा देना चाहिए इनको फांसी पर..।’

bastar movie photo

कब रिलीज होगी फिल्म ?

अदा शर्मा के अलावा इस फिल्म में इंदिरा तिवारी, विजय कृष्णा, यशपाल शर्मा, राइमा सेन और शिल्पा शुक्ला मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को सुदीप्तो सेन डायरेक्ट कर रहे हैं और विपुल शाह इसके प्रोड्यूसर हैं। अदा, सुदीप्तो और विपुल ने इससे पहले ‘द केरल स्टोरी’ में एक साथ काम किया था। फिल्म सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनी है। यह फिल्म 15 मार्च 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें – Lata Mangeshkar Death Anniversary : सुरों से दिल के तार छेड़ देती थीं लता मंगेशकर, 36 भाषाओं में आवाज देकर बनीं स्वर कोकिला; बनाए कई रिकॉर्ड

संबंधित खबरें...

Back to top button