ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशमनोरंजन

नृत्य संध्या में दिखी भारतीय संस्कृति, ट्रेडिशनल ड्रेस में स्टूडेंट्स ने लगाए ठुमके

मैनिट में टेक्नोसर्च 2023 : दूसरा दिन गेम्स और इवेंट के नाम रहा

मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) में तकनीकी उत्सव टेक्नोसर्च 2023 प्रोग्राम का दूसरा दिन गेम्स और इवेंट के नाम रहा। जहां दिन में स्टूडेंट्स ने तरह-तरह के गेम्स खेले, वहीं दोपहर को ओपन माइक कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने गीत-संगीत और अपनी लिखी रचनाओं को सुनाकर जमकर तालियां बंटोंरी। कार्यक्रम में मैनिट की सोसायटी और क्लब ने अपने-अपने इवेंट आयोजित किए। इस दौरान एलआरसी भवन में एग्जीबिशन भी लगाई गई है। इस एग्जीबिशन में एसएई सोसायटी द्वारा रेसिंग कार और रोबोटिक सोसायटी की बॉल शूटर आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। वहीं शाम को विवि की सांस्कृतिक सोसायटी रूबरू द्वारा गिग-ए म्यूजिक नाइट का आयोजन किया गया। इस म्यूजिक नाइट की थीम एथनिक थी, जिसमें कॉलेज के सभी स्टूडेंट्स पजामा-कुर्ता और साड़ी पहनकर देर रात तक फिल्मी गीतों पर थिरके।

स्टूडेंट्स ने ओपन माइक में दिखाई अपनी प्रतिभा

एलआरसी भवन में आयोजित ओपन माइक कार्यक्रम में कॉलेज के स्टूडेंट्स ने अपने अंदर छुपी प्रतिभा को सबके सामने रखा। कार्यक्रम में फर्स्ट ईयर से लेकर लास्ट ईयर तक के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। इस दौरान करीब 30 से अधिक स्टूडेंट्स ने अपनी आवाज में फिल्मी गीत गाए और अपनी लिखी कविताओं को सुनाया।

टेक स्कैवेंजर्स इवेंट में हुए कई तरह के गेम्स

टेक स्कैवेंजर्स इवेंट में कई तरह के गेम्स खेले गए। इस दौरान स्टूडेंट्स ने हाइड्रो बॉल फ्रेंजी, कैटापुल्ट केपर्स, मैग्नेटिक्स रश, मर्डर मिस्ट्री गेम्स, लेजर लॉकडाउन, एरोबैलून गेम्स में भाग लिया। यह गेम्स प्रतिभागियों को चुनौती देने और उनका मनोरंजन करने के लिए डिजाइन किए गए आकर्षक गेम्स से भरे रोमांचक खेल हैं।

रोबोटिक क्लब के स्टूडेंट्स ने बनाया बॉल शूटर

टेक्नोसर्च-23 प्रोग्राम में स्टूडेंट्स को अपनी प्रतिभा देखने का मौका मिला है। इधर फोटो की प्रदर्शनी, लगाई गई, रोबोटिक क्लब द्वारा छोटे-छोटे रोबोट स्टूडेंट्स ने बनाए हैं। इसमें सबसे खास बॉल शूटर है। -श्वेतांक आर्यन, छात्र, फाइनल ईयर

छात्रों ने तीन महीने में बनाई फॉर्मूला रेसिंग कार

हमारे सीनियर ने रेसिंग कार डिजाइन की थी। इसको तीन महीने में आठ स्टूडेंट्स द्वारा तैयार किया गया। फिलहाल यह पेट्रोल से चलती है। आगे हम इसे बैटरी से चलने वाली कार बनाएंगे। इसकी स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। – कनिष्क पांडे, छात्र, फाइनल ईयर

संबंधित खबरें...

Back to top button